आदिवासी की जमीन बिना अनुमति गैर आदिवासी को बेचने के मामले में अब गोंगपा 14 दिसंबर को घेरेगी कलेक्ट्रेट
छत्तीसगढ़ के सक्ति जिला का है मामला, 19 नवंबर से धरना प्रदर्शन के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से गोंगपा ने लिया निर्णय
संजय सिंह कमरों गोंगपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में शामिल होने के दिये निर्देश
राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम सहित अन्य राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे
छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा 12 बिंदुओं की मांगों को लेकर 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार कोे रैली निकालकर कलेक्टर कार्याल्य का घेराव किया जावेगा। वहीं राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ के नाम सामुहिक रूप से ज्ञापन सौंपा जावेगा।
वहीं इस संबंध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष इंजिनियर संजय सिंह कमरो ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समस्त ईकाईयों, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को पत्र जारी हुये सक्ति जिला में होने वाले कलेक्टर घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिये निर्देशित किया है।
वहीं उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम सहित अन्य राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। वही इस संबंध में विधिवत सूचना शासन प्रशासन कोे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दी गई है।
19 नवंबर से धरना पर बैठे गोंगपा पदाधिकारी नहीं हुई कोई सुनवाई
यहां यह उल्लेखनीय है कि ग्राम-कांचनपुर, तहसील-सक्ती, जिला-सकती (छ.ग.) खसरा नंबर 14/3 रकबा 0.12 एकड़ आदिवासी की जमीन को असंवैद्यानिक तरीके से छलकपट एवं शासन प्रशासन, अधिकारी से मिलीभगत से गैर आदिवासी के नाम पर रजिस्ट्री कर दिया गया है।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रतीक खेमका एवं क्रेता मुख्तियारमामा जगदीश बंसल एवं संबंधित अन्य लोगों की विरूध्द एफ. आई. आर. दर्ज करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने का आवेदन देते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा 19 नवंबर 2024 से लगातार धरने पर बैठा हुआ है किन्तु आदिवासी वर्ग के हित की रक्षा से संबंधित उचित मांग पर आपके द्वारा आज पर्यन्त कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया है।
राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री के नाम सौंपेगे ज्ञापन
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अब अपनी 12 बिन्दु मांगों को लेकर पूरा कराने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने निर्णय लिया है कि दिनांक 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार, समय 12 बजे रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए सामुहिक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम से ज्ञापन दिया जावेगा।