सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ने की माँग विधायक कमलेश्वर ने उठाई
किसानों की फसल नष्ट होने से बचाने के लिए तत्काल नहरों में पानी छोड़ा जावे
रतलाम। गोंडवाना समय।
रतलाम जिÞले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार ने जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव शिरीष मिश्रा को पत्र लिखकर ढोलावाड़ सहित सभी तालाबों की नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ने की माँग उठाई है।
सभी 20 तालाबों की नहरों में पानी छोड़कर नहरें चालू करने की माँग की
विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि रबी और खरीब की फसलों खासकर कपास और गेहूं की सिंचाई के लिए उपलब्ध सभी जल स्त्रोतों की नहरों में पानी छोड़ने को लेकर लिखे पत्र में बताया कि क्षेत्र में स्थित ढोलावाड़ डैम और काँगसी, अमरकूई, ग्वालगढ़, भेड़ली शिवगढ़, नाल बावड़ी, भामरिया, मकोड़ियारुण्डी, हर्थल, भोजपुरा, सेमलखेड़ा, चावड़खेड़ी, आंबापाडा, संसार, मऊदीपाड़ा, राणीसिंह, डाबड़ी, और गड़ावदीया और बसीन्द्रा अनुवुविभाग के खेरदा, लांबिसादड, भंडारिया, सूरजबड़ला में स्थित सभी 20 तालाबों की नहरों में पानी छोड़कर नहरें चालू करने की माँग की। विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि फसले सूखने के कगार पर है इसलिए किसानों की फसल नष्ट होने से बचाने के लिए तत्काल नहरों में पानी छोड़ा जावे।