फर्जी व भ्रामक है ये विज्ञापन ? इसकी पुष्टि क्यों नहीं कर रहा स्वास्थ्य विभाग ?
सिवनी। गोंडवाना समय।
सरकार, शासन, प्रशासन के साथ साथ छात्रों के हित पर नेतागिरी चमकाने वाले संगठनों के साथ साथ बेरोजगारों के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं की असंवेदनशीलता दर्शाती है कि स्वास्थ्य विभाग में रोजगार के लिये निकली भर्ती को लेकर बेरोजगार युवक-युवतियां अत्याधिक परेशान है।
बाहर दूसरे शहर में कार्य करने गये युवाओं ने अपने शहर वापस आकर फार्म भरने तक पहुंच गये। सोशल मीडिया में भर्ती प्रक्रिया को लेकर यह बहुत वायरल हो रहा है।
सिवनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा में उन्होंने यह बताया कि यह हमारे यहां से नहीं निकला है।
यह बीते कई दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है लेकिन इसे गलत बताने या भ्रामक जानकारी है इससे सावधान रहे, यह बताने के लिये सरकारी तौर पर कोई विज्ञप्ति जारी नही की गई है।
युवाओं के लिये बेहतर प्लान नहीं है
वहीं इस मामले में वंश बहादुर धुर्वे बेरोजगार युवाओं की स्वतंत्र आवाज का कहना है कि आज युवा बेरोजगारों की भारत देश में कमी नहीं है। केंद्र सरकार व विभिन्न राज्य सरकारों के पास बेरोजगारी नाम की भयावह बीमारी का कोई इलाज नहीं है।
हमारे मध्यप्रदेश में नई सरकार आते ही युवाओं को लगा कि सम्मानीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी मध्यप्रदेश के युवाओं के भाग्य खोलेंगे परन्तु 12 दिसम्बर 2023 को पदभार संभालने के बाद लगभग 1 वर्ष होने जा रहा है लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के पास युवाओं के लिए कोई बहतर प्लान नहीं है ऐसा क्यों ?
भ्रम की स्थिति में युवा वर्ग परेशान हो रहा है
25 अक्टूबर 2024 को मध्यप्रदेश के जिला श्योपुर, नीमच, भोपाल, सिवनी, मंदसौर, ग्वालियर, सिंगरौली, जिला चिकित्सालय अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदो पर नियुक्त हेतु विज्ञापन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय के अन्तर्गत संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं जिनकी अंतिम आवेदन तारीख 10 नवम्बर है। इसको लेकर भ्रम की स्थिति में युवा वर्ग परेशान हो रहा है।