Type Here to Get Search Results !

डीएपी से भरा वाहन ग्रामवासियों ने पकड़ा

 डीएपी से भरा वाहन ग्रामवासियों ने पकड़ा 

सेवा सहकारी समिति पांडिया छपारा के वेयरहाउस से डीएपी खाद की कालाबाजारी

क्या समीति के प्रबंधक दिनेश धानेश्वर के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया जाएगा ?

नायब तहसीलदार की निगरानी में जांच की जा रही है


पांडिया छपारा। गोंडवाना समय।

सिवनी जिले में डीएपी खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। पुलिस थाना उगली के पां छपारा सेवा सहकारी समीति के वेयरहाउस खाद गोदाम से समीति के प्रबंधक दिनेश धानेश्वर पर आरोप है कि उन्होंने छिंदवाड़ा के एक व्यापारी को 40 बेग डीएपी खाद 1275 रुपये प्रति बेग की दर से नकद बेचा।
            


यह जानकारी चौरई, चांद के गाडी मालिक एमपी 28 जेडडी 1719 ने स्वीकार की है। यह मामला 10 नवम्बर 2024 की रात्रि करीब 8 बजे का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने जनपद उपाध्यक्ष केवलारी के साथ मिलकर उगदीवाड़ा में वाहन को पकड़ लिया और कलेक्टर को सूचित किया। नायब तहसीलदार की निगरानी में पुलिस थाना उगली में वाहन खड़ा कर जांच शुरू की गई है।
                ग्रामीणों का आरोप है कि समीति के प्रबंधक दिनेश धानेश्वर क्षेत्र के किसानों को बिना परमिट के खाद नहीं देते और दूसरे जिले में ये खाद बेचते हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या इस मामले में कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी शामिल हैं ? क्या इस मामले की जांच के लिए कोई समिति गठित की जाएगी ?
            वही इस सम्बंध में गोंडवाना समय अखबार समाचार पत्र ने जब उगली नायाब तहसीलदार डीपी दुबे से दूरभाष के माध्यम से बात की लेंकिन उन्होंने संतोष जनक जवाब नहीं दिया, उन्होंने कहा पता नहीं तुम क्या छापना चाहते हो, अगर नायाब तहसीलदार की निगरानी में जांच चल रही है तो सवाल तो पूछना पड़ेगा। वही आरोपी के खिलाफ अभी तक थाना में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.