मल्टीप्लेक्स का निर्माण अवैधानिक रूप से जारी
नागपूर रोड में मल्टीप्लेक्स का निर्माण को हुई शिकायत
शिकायत का निराकरण होने तक निर्माण कार्य को यथास्थिति बनाये रखने के दिये आदेश
सिवनी। गोंडवाना समय।
सब्जी मण्डी के आगे नागपूर रोड में टॉकिज व मॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर उच्च स्तरीय शिकायत की गई है।
मेसर्स एप्पल रियलिटी द्वारा ग्राम बोरवई, प०ह०नं० 55 तह० व जिला सिवनी के अंतर्गत अवैध रूप से मल्टीप्लेक्स का निर्माण किये जाने शिकायत पर शासन प्रशासन ने संज्ञान लिया है। वही दूसरी ओर निर्माणकर्ता बेखौफ होकर लाखों रूपये कमाने में लगा हुआ है। यहां पर अवैधानिक निर्माण कार्य करने से जो मॉल में दुकानें क्रय कर रहे है उन्हें नुकसान होने की संभावना है।
अनुमति के विरूद्ध किया जा रहा निर्माण कार्य
उपरोक्त विषयान्तर्गत एवं संदर्भित पत्र के तारतम्य में लेख है कि आपके द्वारा कार्यालय के पत्र क्रमांक 2029-2031 एवं दिनांक 20.06.2018 को म०प्र० नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 जी धारा 30(1) (ख) के निर्दिष्ट प्रावधानों एवं 2050 भूमि विकास नियम 2012 के नियम 2(5) (क) एवं नियम 27 के अधीन ग्राम बोरदई का खसरा क्रमांक 7/1. 7/2 का रकबा 11116.39 वर्गमीटर में से 9686 33 वर्गमीटर भूमि पर मल्टीपलेक्स प्रयोजन हेतु निवेश अनुज्ञा जारी की गयी थी।
जिसके संबंध में कार्यालय में प्राप्त शिकायत में उल्लेख किया गया है कि आपके द्वारा अनुमति के विरूद्ध विकास निर्माण कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त संबंध में निर्माण संबंधी गितविधि को शिकायत का निराकरण होने तक यथास्थिति बनाये रखे