मोक्षधाम में गंदगीयुक्त नाला से पैदल अर्थी ले जाने को मजबूर है नागरिक
दुघर्टना की भी आशंका, समाधान की है जनअपेक्षा
टेगौर वार्ड के मोतीनाला के समीप स्थित है मोक्षधाम
सिवनी। गोंडवाना समय।
मोक्षधाम, शांतिधाम पहुंचने के लिये शहरी क्षेत्र व जिला मुख्यालय सिवनी के टैगोर वार्ड में अंतिम संस्कार के लिये आवागमन में नागरिकों को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कई वर्षों से टैगौर वार्ड, सीबी रमन वार्ड, गांधी वार्ड, डूण्डासिवनी क्षेत्र के नागरिकगण मृतक का अंतिम संस्कार टेगौर वार्ड में स्थित मोक्षधाम में करने जाते है। बरसात के समय तो परेशानी होती ही है लेकिन ठण्ड, गर्मी में भी अब परेशानी हो रही है।
अब आप अंदाजा लगा सकते है कि जब सिवनी शहरी क्षेत्र के मुख्यालय में मानव को परेशानी का सामना दुख के समय करना पड़ रहा है तो ग्रामीण सूदूर क्षेत्रों में कैसी स्थिति होगी।
नाले को पार करते हुये अर्थी ले जाते है
हम आपको बता दे कि सिवनी जिला मुख्यालय नगर पालिका सिवनी के वार्ड नंबर 6 के टेगोर वार्ड में स्थित मोतीनाला के समीप स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार के लिये आवागमन में नागरिकों को दुख के समय और तकलीफ का सामना करना पड़ता है।
पुल का निर्माण फिलहाल अधूरा पड़ा हुआ है, ऐसी स्थिति में अधूरे पुल के बावजूद नाले को पार करते हुये अर्थी ले जाते है।
नाले का पानी भी गंदगीयुक्त बहता रहता है
नाले का पानी भी गंदगीयुक्त बहता रहता है वहीं से शव को ले जाना पड़ता है। मोक्षधाम में अंतिम संस्कार के लिये ले जाते हुये नागरिकों को हो रही परेशानी को आप वीडियों में भी स्पष्ट देख सकते है। शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि अंतिम संस्कार के कार्य हेतु नागरिकों को सुविधा प्रदान करने में अपनी जिम्मेदारी निभायें।