Type Here to Get Search Results !

मोहल्ला क्लास लगाकर बदल रहे हैं हजारो बच्चों की जिंदगी

मोहल्ला क्लास लगाकर बदल रहे हैं हजारो बच्चों की जिंदगी

शिक्षा की अलख जगा रहे हैं प्रभाकर एवं नमिता बिसेन 


अजय नागेश्वर, विशेष संवाददाता
मोबाईल नंबर-8103152348
उगली। गोंडवाना समय।

सिवनी जिले के जनपद पंचायत केवलारी के अंतर्गत ग्राम मोहबर्रा के रहने वाले कनक एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक संचालक प्रभाकर एवं नमिता बिसेन शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरूआत कर चुके हैं।
            


उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मोहल्ला क्लास लगाने की एक अनोखी पहल की है, जिससे बच्चों को नि:शुल्क ट्यूशन मिल रहा है। 

बाल शिक्षा और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है


इस संगठन की स्थापना 3 अप्रैल 2024 को हुई थी, जो बाल शिक्षा और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। कनक एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से एजुकेशन प्रोग्राम, बुक्स चैरिटी प्रोग्राम और ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। प्रभाकर बिसेन एवं श्रीमति नमिता बिसेन के मार्गदर्शन में 50 शिक्षा मित्र करीब 1000 बच्चों की जिंदगी बदल रहे हैं। 

कई बच्चों की बदल रही जिंदगी, सपनों को पूरा करने की दिशा में बढ़ रहे आगे 


समय-समय पर नि:शुल्क ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों को कॉपी, पेन और पुस्तकें वितरित की जाती हैं। यह एक अनोखी पहल है जो बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने में मदद कर रही है। इस पहल की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि प्रभाकर बिसेन एवं नमिता बिसेन जैसे लोग समाज में शिक्षा की अलख जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनकी इस पहल से कई बच्चों की जिंदगी बदल रही है और वे अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। 

स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राएं शिक्षा मित्र बनकर बच्चों की जिंदगी में ला रहे उजाला


कनक एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से करीब 50 शिक्षा मित्र 1000 से अधिक बच्चों को नि:शुल्क ट्यूशन प्रदान कर रहे हैं।

हम आपको बता दें ये शिक्षा मित्र स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राएं हैं जो शिक्षा मित्र बनाकर बच्चों की जिंदगी में उजियाला लाने का काम कर रहे हैं।
                

इनमें करिश्मा साहू, तानिया ब्रम्हे, विशाल साहू, ईशा अवरासे, आरती चौधरी, दीपांशी भोयर, रुचिका पटले, संतोषी साहू, अल्फिया अहमद, झरना श्रीवास, विराट बेलजी, पावनी साहू, काजल यादव, रागिनी रोकड़े, तनु हटवार, पलक लिल्हारे, निशा तुरकर, प्राची ठाकरे, प्रिंस मुंजारे, किरण सांडिल्य, काजल साहू, जान्हवी एलसरे, सौम्या रमेकर, कृतिका राहंगडाले, प्रियांशु तुरकर, पायल आमाडारे, साहिल चक्रवर्ती, शिवम चक्रवर्ती, गगन चक्रवर्ती, हेमंत चक्रवर्ती, सुमित शरणागत, ओम सांडिल्य, वरुण रमेकर, सुमित भगत, थरेश राज राहंगडाले, निखिल यादव, फैजल अहमद, साकेत बिसेन, उमंग राऊत, नेहा कटरे, निकिता खंडाते, संध्या मरावी, मल्लिका चक्रवर्ती, श्रद्धा बिसेन, पदमा भोयर, पलक डुमरे, राज प्रजापति, कृष्णा चौहान एवं देव बेलजी शामिल हैं।
                

इन शिक्षा मित्रों ने कनक एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के साथ मिलकर बच्चों की जिंदगी बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कनक एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक संचालक प्रभाकर बिसेन एवं श्रीमति नमिता बिसेन ने कहा कि शिक्षा मित्रों को सलाम करते हैं जिन्होंने बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.