Type Here to Get Search Results !

आदिवासी परिवार को 150 वर्ष से काबिज भूमि से बेदखल करने धमका रहा अनंत चंद्रवंशी

 आदिवासी परिवार को 150 वर्ष से काबिज भूमि से बेदखल करने धमका रहा अनंत चंद्रवंशी 

अनंत चंद्रवंशी जेसीबी से मकान तोड़ने व फसल बर्बाद करने की देता है धमकी 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आदिवासी परिवार का बना है मकान 

पिता, दादा, परदादा के समय से जमीन पर काबिज है आदिवासी परिवार 

अधिसूचित क्षेत्र कुरई ब्लॉक के ग्राम पीपरकुटा का है मामला 


कुरई/सिवनी। गोंडवाना समय। 

कमलेश उइके ग्राम पीपरखूंटा पुलिस थाना व तहसील कुरई जिला सिवनी ने अपने पूर्वजों की लगभग 100 से 150 वर्षों पुरानी जमीन को छोड़ने के लिये दबंगई दिखाते हुये जान से मारने पीटने, घर की महिलाओं को उठाने, मकान तोड़ने, खड़ी फसल पर जेसीबी चलाने की धमकी देने वाले अंनत चंद्रवंशी पर कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक सिवनी कार्यालय में शिकायत किया है।
                


कमलेश उईके कृषि एवं कृषि मजदूरी कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करता है। ग्राम पीपरखूंटा थाना तहसील कुरई में स्थित खसरा नं. 183 रकबा 0.20 हे. भूमि पर कमलेश उईके के पूर्वजों का जिसमें पिता, दादा, परदादा का लगातार अनवरत रुप से 100-150 वर्षों से कब्जा चला आ रहा है। वर्तमान में वहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन प्राप्त कर मकान बनाकर कमलेश उईके अपने परिवार सहित निवास कर रहा है। वहं शेष भूमि पर कृषि कार्य करते हुये अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। 

जो भी आयेगा उसे काटकर फेंक दूंगा 

बीते कुछ दिनों से अनंत गौली चंद्रवंशी अपने साथ दो चार गुंडे एवं साथ में हथियार लेकर कमलेश उईके के घर आता है और जातिसूचक रूप से अपमानित करते हुये अपशब्दों का प्रयोग करता है। कमलेश उईके व उसके परिवारजनों को धमकी देता है कि तू घर बाड़ी छोड़कर चला जा नहीं तो तुझे और तेरे परिवार के सभी लोगों को जान से खत्म कर देंगे, तेरे घर की महिलाओं को उठाकर ले जायेंगे। अनंत गौली चंद्रवंशी कहता है कि खैरियत चाहता है तो यहां से चला जा क्योंकि ये जमीन मेरी है और इस मेरा अधिकार है, उक्त जमीन पर मैं किसी को नहीं रहने दूंगा जो भी आयेगा उसे काटकर फेंक दूंगा ।

ट्रेक्टर एवं जेसीबी मशीन लेकर मकान एवं बाड़ी तोड़ने के लिये पहुंचा था अनंत चंद्रवंशी 

कमलेश उईके का कहना है कि उसके पूर्वजों द्वारा दादू साहब से उक्त भूमि को खरीदा गया था जिस कारण हम लोगों का लगभग 100-150 वर्षों से बिना किसी रुकावट के लगातार कब्जा चला आ रहा है। बीते एक सप्ताह से अनंत गौली चंद्रवंशी के द्वारा हमें परेशान किया जा रहा है। गुंडे लेकर रात दिन कभी भी आ धमकता है। अनंत गौली बीते दिनों 2 बार ट्रेक्टर एवं जेसीबी मशीन लेकर मकान एवं बाड़ी तोड़ने के लिये आ धमका था। 

हथियार दिखाकर धमकाता है, कुरई पुलिस ने लिखी रिपोर्ट 

जिसके कारण कमलेश उईके व उसका परिवार अत्यधिक डर गये हैं और फसल को खराब करते हुए उसी के उपर बखरोनी करने को कहता है। वहीं मना करने पर हिथयार दिखाते हुए मकान खाली करने, कृषि जमीन खाली करने की धमकी देता है। इस संबंध में पुलिस थाना कुरई में जाकर अनंत गौली की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु गया कमलेश उईके गया था परंतु पुलिस थाना कुरई द्वारा कमलेश उईके की रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया गया।

जमीन से बेदखल होने से रोका जावे 

कमलेश उईके ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि वह सहानुभूति पूर्वक कार्यवाही करते हुए अनंत गौली पर कानूनी कार्यवाही करते हुये हमारा मकान एवं बाड़ी तोड़ने से रोका जावे एवं हमें जमीन से बेदखल करने से रोका जावे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.