सिवनीं चेम्बर आॅफ कॉमर्स ने बच्चों को दिया 1 लाख की सामग्री
सिवनी। गोंडवाना समय।
दिनांक 9 नवंबर 2024 को सिवनी विकसखण्ड के अंर्तगत शासकीय प्राथमिक शाला कंडीपार टोला में सिवनी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों द्वारा लगभग 1 लाख की सामग्री का सहयोग किया गया। जिसमें दरी ,पंखे, ब्लैक बोर्ड, बच्चों के बैग कॉपी, पेंसिल, जूते मोजे, आदि शामिल है।
शाला की बिल्डिंग की पुताई 1 हफ्ते में करवाने आश्वासन दिया
सिवनी विकासखंड के प्रभारी बीआरसी कपिल बघेल ने बताया कि चैंबर्स आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य श्री संजय मालू अध्यक्ष, दौलत सेवलानी, उद्धव दास असवानी, राजकुमार अग्रवाल, सुनील नाहर, अनिल नाहटा, अतुल मालू, सुनील अग्रवाल, इरफान भाई, रमेश तिवारी आदि सदस्यों ने बच्चों के सामने स्वयं उपस्थित होकर सामग्री का वितरण किया एवं शाला की बिल्डिंग को पूर्ण रूप से पुताई का भी 1 हफ्ते में करवाने आश्वासन दिया।
जन सहयोगी जनों का आभार व्यक्त किया
वितरण में सिवनी जिला के डीपीसी महेश बघेल, एबीसी जिनेंद्र बिसेन, जन शिक्षक मुकेश नेमा, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पीयूष जैन, शिक्षक कल्पना मरावी, मदन दुबे, राधे श्याम मर्सकोले एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। प्रभारी बीआरसी ने सभी जन सहयोगी जनों का आभार व्यक्त किया।