Type Here to Get Search Results !

अखिल गोंडवाना महासभा मध्यप्रदेश का विलय कोयतोड़ गोंडवाना महासभा माध्यप्रदेश में करने का हुआ निर्णय

अखिल गोंडवाना महासभा मध्यप्रदेश का विलय कोयतोड़ गोंडवाना महासभा माध्यप्रदेश में करने का हुआ निर्णय 

एकरूपता के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ओर एकजुटता के साथ संगठन आगे बढ़ाने के सहमति प्रदान किया

कोयतोड़ गोंडवाना महासभा म प्र को एकजुटता के साथ आगे बढ़ाने का निर्णय पारित किया गया


भोपाल। गोंडवाना समय। 

कोयतोड़ गोंडवाना महासभा मध्यप्रदेश कोरकमेटी की बैठक दिनांक 13/10/2024 दिन रविवार स्थान-होटल पलाश न्यू मार्केट भोपाल में सम्पन्न हुई।
             


उक्त जानकारी देते हुये इंजी विनोद सिंह वट्टी, प्रांतीय महासचिव कोय तोड़ गोंडवाना महासभा म प्र ने बताया कि बैठक में मध्यप्रदेश भर से संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कोर कमेटी मेम्बर की उपस्थिति समाज एवं संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। आगामी समय संगठन के विस्तार हेतु क्रमबद्ध अभियान चलाया जाएगा।

विलय पत्र में हस्ताक्षर कर एक दूसरे को विलय की प्रतियां भेंट किया 


बैठक में अखिल गोंडवाना महासभा म प्र एवं कोयतोड़ गोंडवाना महासभा म प्र के प्रांतीय पदाधिकारीयों ने गहन विचार विमर्श के पश्चात अखिल गोंडवाना महासभा मध्यप्रदेश का विलय कोयतोड़ गोंडवाना महासभा माध्यप्रदेश में करने का निर्णय लिया गया।
            तिरु. ठाकुर प्रभाकर सिंह उइके ने अखिल गोंडवाना महासभा माध्यप्रदेश का केजीएम माध्यप्रदेश में पूर्णत: विलय करने की घोषणा किया। दोनों संगठन के महासचिव तिरु. इंजी. विनोद सिंह वट्टी (केजीएम) एवं तिरु. ठाकुर प्रभाकर सिंह उइके ने विलय पत्र में हस्ताक्षर कर एक दूसरे को विलय की प्रतियां भेंट किया। 

विलय के ये रहे साक्षी 

विलय के साक्षी-सर्व तिरु. राम सिंह ककोड़िया (अध्यक्ष-केजीएमएमपी) एन आर भुआर्य (संयोजक) एसएस आहाके (संरक्षक) नारायण सिंह धुर्वे (कार्यवाहक अध्यक्ष) डॉ हेमदयाल उइके (उपाध्यक्ष) सुमेरा सिंह परस्ते, पुष्पराज भलावी, भगवान श्रीरामे, भीमराव आहाके, फूली सिंह परस्ते, राममिलन मसराम, संतलाल धुर्वे विशाल सिंह मरावी, एच एस पेन्द्रों आदि कोरकमेटी मेम्बर रहे। 

सभी ने इस निर्णय का स्वागत किया

संगठन की आगामी बैठक दिनांक 17/11/2024 दिन रविवार को होगी। जिसमें दोनों संगठन के ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश पदाधिकारीयों को केजीएम की सदस्यता एवं पदों पर एडजस्ट किया जाएगा।
             उक्त संगठनों के विलय पर कोयतोड़ गोंडवाना महासभा मध्यप्रदेश के प्रांतीय महासचिव इंजी विनोद सिंह वट्टी एवं अखिल गोंडवाना महासभा म प्र प्रांतीय महासचिव ठाकुर प्रभाकर सिंह उइके जी विभिन्न मुद्दों पर एकरूपता के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ओर एकजुटता के साथ संगठन आगे बढ़ाने के सहमति प्रदान किया। सभी ने इस निर्णय का स्वागत किया ओर कोयतोड़ गोंडवाना महासभा म प्र को एकजुटता के साथ आगे बढ़ाने का निर्णय पारित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.