मध्यप्रदेश के कर्मचारियों ने की केंद्र के समान महगाई भत्ता देने मांग-मनीष मिश्रा
घंसौर। गोंडवाना समय।
मध्यप्रदेश के कर्मचारी केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता में 3% की वृद्धि की है, जिससे उन्हें कुल 57% डीए मिलेगा। मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को अभी 46% महंगाई भत्ता मिलता है, जिससे उन्हें 7% की आर्थिक हानि हो रही है।
राज्य कर्मचारी संघ और प्रांतीय शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्रिमंडल के सदस्यों से संपर्क बनाकर अपनी मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया है। उन्होंने शासन से मांग की है कि राज्य के कर्मचारियों को भी केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाए और अध्यापक सम्बर्ग के शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाए।
सार्थक निर्णय कराने का कर रहे है प्रयास
राज्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया है कि मधयप्रदेश के सम्वेदनशील मुख्यमंत्री मोहन यादव व मंत्रिमंडल के सदस्यों से प्रांतीय पदाधिकारी निरंतर संपर्क बनाए हुए है और कर्मचारियों व अध्यापक सम्बर्ग के शिक्षको की मांगों पर सार्थक निर्णय कराने का प्रयास कर रहे है।
जिला अध्यक्ष श्रवण डहरवाल, सचिव मुकेश ठाकुर कोषाध्यक्ष, सत्त्यम सारंग व प्रांतीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पंत लाल मरार्पा ने सयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शासन से मांग की है कि राज्य के कर्मचारियों को भी केंद्र के समान महगाई भत्ता दिया जाए व अध्यापक सम्बर्ग के शिक्षको को नियुक्ति दिनाक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाए।