Type Here to Get Search Results !

गोंड समाज महासभा नरसिंहपुर (युवा प्रकोष्ठ) के ग्राम कमेटी पांसी का हुआ गठन

 गोंड समाज महासभा नरसिंहपुर (युवा प्रकोष्ठ) के ग्राम कमेटी पांसी का हुआ गठन


नरसिंहपुर। गोंडवाना समय। 

अनिल सीराम, ग्राम पांसी (घाट पिण्डरई ) जिला नरसिंहपुर ने जानकारी देते हुये बताया कि गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश (युवा प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष तिरुमाल जे एस धुर्वे जिला अध्यक्ष तिरुमाल शंकर शाह बट्टी,उपाध्यक्ष तिरुमाल अरविंद उईके, कोयावंशी कृषक उत्पादक कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर तिरुमाल संदीप कुमार गोंड, जिला सहसचिव गोविन्द सिडाम, ग्राम कमेटी बिचुआ के ग्राम अध्यक्ष तिरुमाल अजीत उईके आदि की गरिमामयी उपस्थिति में बताया गया कि गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के मूल उद्देश्य गोंड, गोंडी, गोंडवाना-एक समाज, एक रिवाज, एक आवाज बनाने-गोंड समाज की रियासत, सियासत और विरासत को बताने व गोंड समाज की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, व्यापारिक दशा पर दिशा देने के साथ ही संविधान में प्रदत्त अधिकार की रक्षा के लिए कार्य करने के लिए गोंड समाज को संगठन से जोड़ने एवं संगठित कर गोंड समाज का सर्वांगीण विकास उत्थान के लिए पूरे मध्यप्रदेश में गोंड समाज को संगठन से जोड़ने का कार्य गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरुमाल बी एस परतेती जी एवं जिला अध्यक्ष तिरुमाल एम एस धुर्वे जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में किया जा रहा है। 

नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया 

संगठन विस्तार के क्रम में ग्राम अध्यक्ष तिरुमाल ईश्वर सीराम एवं उपाध्यक्ष तिरुमाल सतीश उईके,सचिव मनीष धुर्वे, सह सचिव कन्धई उईके, अजमेर उईके, कोषाध्यक्ष रोहित उईके, कार्यकारी सदस्य साहिल उईके, ओमप्रकाश, श्रेयांश, सुनील, देवेंद्र, सुरेंद्र को उपस्थित सगाजन कैलाश, वृंदावन, नरेश, अखिलेश, साहिल, रतन, पूरन, चूरामन एवं पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से मनोनीत किया एवं नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया। 

उत्कृष्ट कार्य के लिए नवयुवको को सम्मानित किया गया

साथ ही 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस 2024 में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम के नव युवकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। नवनियुक्त एवं सम्मानित पदाधिकारियों को उपस्थित पदाधिकारियों एवं सगाजन ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.