दादा हीरा सिंह मरकाम जी के विचारों का जोश व जुनून आज भी घंसौर विकासखंड में भी दिखाई देता है
घंसौर विकासखंड मुख्यालय में मनाया गया पुण्यतिथि कार्यक्रम
घंसौर। गोंडवाना समय।
गोंडवाना पुनरुत्थान दिवस 28 अक्टूबर 2024 चतुर्थ पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन घंसौर मुख्यालय में किया गया।
गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन के महानायक, गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गोंडवाना भवन छीतापार तहसील घंसौर मुख्यालय में गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन एवं कोयतोड़ गोंडवाना महासभा के संयुक्त तत्वाधान में दादा हीरा सिंह मरकाम जी के सिद्धांतों व विचारों पर चलते हुये सामाजिक गतिविधियों के तहत समग्र समाज के विकास हेतु कार्य करने का संकल्प भी लिया गया। घंसौर मुख्यालय में सगाजनों के द्वारा पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्र में दिखाई देता है वर्चस्व
सिवनी जिले के घंसौर विकासखंड में गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी के चरण उनके जीवनकाल में सैकड़ों बार पड़। दादा हीरा सिंह मरकाम जी के विचारों का जोश व जुनून घंसौर विकासखंड में आज भी दिखाई देता है।
चाहे धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक या फिर राजनैतिक क्षेत्र हो, दादा हीरा सिंह मरकाम जी की पीली क्रांति का प्रभाव घंसौर विकासखंड में आज भी स्पष्ट प्रभावी रूप में दिखाई देता है।
घंसौर विकासखंड में दादा हीरा सिंह मरकाम जी का अनेको बार आगमन हुआ उन्होंने जो वैचारिक क्रांति का बीज घंसौर विकासखंड में बोया था। वह आज फलता फूलता नजर आ रहा है। सगाजनों ने दादा हीरा सिंह मरकाम जी की पुण्यतिथि पर संकल्प लिया कि दादा हीरा सिंह मरकाम जी की वैचारिक व पीली क्रांति को सदैव आगे बढ़ाते रहेंगे।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में विशेष रूप से ये रहे मौजूद
घंसौर मुख्यालय में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में विशेष रूप से शिवकुमार उईके, कैलाश भलावी, पुष्पराज भलावी, रामस्वरूप उइके, भुपेंद्र सिंह कुशरे, समरजीत सिंह सोलंकी, शोभाराम मरावी, बहादुर सिंह धुर्वे, रामदास उइके, दीपक तिवारी, शनि उइके, कुमारी रानी आर्मो, अजय परतें (सोनु) आदि समस्त कार्यकतार्ओं ने सादर श्रद्धांजलि अर्पित की।