दलसागर तालाब के टापू में गोंड समाज महासभा ने किया बड़ा देव पूजन
11 अक्टूबर 2024 को सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व धर्माचार्य के उपस्थिति में हुआ देवपूजन
नाव में बैठकर सिवनी मुख्यालय में पूजन करने सगाजन पहुंचे दलसागर तालाब स्थित टापू
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला मुख्यालय सिवनी में दलसागर तालाब के टापू में स्थित देवपूजन हेतु प्रतिवर्ष की भांति वर्ष 2024 में भी पूजन करने के लिये आदिवासी समाज के वरिष्ठ व प्रमुख पदाधिकारी, भुमका, धर्माचार्य नाव में बैठकर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को सिवनी जिला मुख्यालय पर स्थित गोंड राजा दलपत शाह द्वारा निर्मित दल सागर तालाब
के मध्य में स्थित टापू में विराजमान आदिवासी समाज के आराध्य देव बड़ादेव पूजन प्राचीन काल से चली आ रही
परंपरा अनुसार वर्ष 2024 में भी गोंडी भूमका, धर्माचार्य एवं गोंड समाज के वरिष्ठ सगाजन की उपस्थिति में गोंडी धर्म, परंपरा, रीति रिवाज अनुसार पूजन पाठ किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद
इस अवसर पर गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती, कोयतोड़ गोंडवाना महासभा के
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल वट्टी सपत्नीक, गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंदन लाल मर्सकोले, गोंडी भूमका श्री जीता मर्सकोले, श्रीचंद मर्सकोले, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक सिरसाम, गोंड समाज महासभा जिला अध्यक्ष श्री चित्तौड़ सिंह कुशराम, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष श्री लक्ष्मण मर्सकोले,
युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्वेतांक इनवाती, अजाक्स संभागीय उपाध्यक्ष श्री संत कुमार मर्सकोले, आदिवासी महासंघ के कोषाध्यक्ष श्री विजय उइके, युवा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष चिंटा सालमें, राजकुमार मसराम, महेश कुमरे, घूड़न लाल नरेती, बुढ़ैना कला सर्किल कमेटी अध्यक्ष श्री ज्ञान लाल मसराम, एडवोकेट सुरेन्द्र बारमाटे आदि उपस्थित रहें।