उमंग सिंगार नेता प्रतिपक्ष 15-16 को जबलपुर दौरे पर रहेंगे
संगठन के पदाधिकारियों के साथ आम लोगों से भी भेंट करेंगे
भोपाल। गोंडवाना समय।
मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्री उमंग सिंगार 15 और 16 अक्टूबर 2024 मंगलवार-बुधवार को जबलपुर के दौरे पर रहेंगे।
दो दिन के इस दौरे में श्री उमंग सिंगार कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे 15 अक्टूबर को भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर करीब 12 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। नेता प्रतिपक्ष 16 अक्टूबर बुधवार दोपहर 3 बजे जबलपुर से वापस लौटेंगे।
जैन महामुनि गुरु उपाध्याय श्री विरंजन सागर जी के सानिध्य में होने वाले समारोह में शामिल होंगे
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री उमंग सिंघार दोपहर 1 बजे पूज्य जैन महामुनि गुरु उपाध्याय श्री विरंजन सागर जी के सानिध्य में होने वाले समारोह में शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम जबलपुर के मानस भवन प्रेक्षागृह में होगा। शाम 5 बजे वे सर्किट हाउस में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व सांसद-विधायक और मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों के साथ आम लोगों से भी भेंट करेंगे। वहीं 16 अक्टूबर बुधवार की सुबह 10 बजे कांग्रेस कार्यकतार्ओं और जनता से भेंट करेंगे। दोपहर 3 बजे नेता प्रतिपक्ष जबलपुर से वापस भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।