पति-पत्नि व दोनो परिवार में गोंड समाज की पहल पर हुई सुलह
गोंड समाज महासभा ने बैठक में हुये महत्वपूर्ण निर्णय
पिपरिया कला/केवलारी। गोंडवाना समय।
ग्राम पिपरिया कला (सांठई) तहसील केवलारी जिला सिवनी में गोंड समाज महासभा सेक्टर कमेटी उगली व सर्किल कमेटी ढुटेरा पांजरा /खैरा पलारी/खापाबाजार की संयुक्त बैठक 5 सितंबर 2024 को संपन्न हुई।
आवेदन का किया निराकरण
शेर सिंह मरावी सचिव सेक्टर कमेटी उगली द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि बैठक में गोंड समाज महासभा सेक्टर कमेटी उगली को ग्राम खैरी (उगली) निवासी आवेदिका द्वारा उनके पति ग्राम पिपरिया कला के विरुद्ध प्राप्त शिकायती आवेदन पत्र पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय सगाजनों व दोनों पक्षों के परिवार वालों की उपस्थिति में दोनों पक्षों (पति-पत्नी) की सुनवाई कर प्राप्त आवेदन का निराकरण किया गया।
पदाधिकारियों व क्षेत्रिय सगाजनों की रही उपस्थिति
उक्त बैठक में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती, उगली सर्किल कमेटी अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद परते, उगली सेक्टर कमेटी अध्यक्ष श्री सहत लाल सरुते, ढुटेरा पांजरा सर्किल कमेटी अध्यक्ष श्री कमल परते, खैरा पलारी सर्किल कमेटी अध्यक्ष श्री के एस तेकाम, खापाबाजार सर्किल कमेटी अध्यक्ष श्री संत लाल उइके, गोंडी धर्म संस्कृति साहित्य प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री विजय परते, सह सचिव श्री श्याम धुर्वे ,ब्लॉक अध्यक्ष श्री झनक लाल इनवाती, सहित गोंड समाज के वरिष्ठ बुद्धे सिंह भलावी बंदेली,, ग्रामु भलावी कुम्हड़ा़, रमेश सैयाम, बिसक लाल उइके अर्जुनझिर, झामसिंह वल्के चिखली, हरिभलावी पौड़ी, सावन परते, इंद्राज सिंह उइके सारसडोल, शेर सिंह मरावी सचिव सिंदरसी, बद्री प्रसाद परते नेवरगांव, राजेश कुवेर्ती कंडीपार व ग्राम पिपरिया कला, खैरी, सांठई, खापाबाजार, खिरकिरी, सुकतरा, डुंगरिया, गोंडी हिनोतिया आदि ग्रामों से गोंड समाज के सगाजन उपस्थित रहे।