Type Here to Get Search Results !

देश के लिए पिता पुत्र ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया, ऐसे महापुरूष राष्ट्र के गौरव है-रजनीश सिंह ठाकुर

 देश के लिए पिता पुत्र ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया, ऐसे महापुरूष राष्ट्र के गौरव है-रजनीश सिंह ठाकुर 

गोंड राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा का किया गया अनावरण

गोंड समाज महासभा उगली व सरेखाकला सर्किल कमेटी के तत्वाधान में हुआ आयोजन

केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह ठाकुर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में हुये शामिल 


खरेखाकलां/उगली। गोंडवाना समय। 

राजा शंकरशाह जी व कुंवर रघुनाथ शाह जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के संबंध में संग्राम सिंह भलावी कोषाध्यक्ष सर्किल कमेटी उगली ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 18 सितम्बर 2024 को गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी उगली एवं ग्राम कमेटी सरेखाकलां के संयुक्त तत्वावधान में


गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद गोंड राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह जी के 167 वां बलिदान दिवस के अवसर पर ग्राम सरेखाकलां में प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम का शुभारंभ विशाल शोभा यात्रा के साथ ग्राम की समस्त पेन शक्तियों की पूजा अर्चना गोंडी भूमका श्री जगदीश प्रसाद परते के सानिध्य में करते हुए प्रतिमा स्थल पर पहुँच कर आमंत्रित अतिथियों व संगठन के समस्त पदाधिकारियों, सगाजन की गरिमामयी उपस्थिति में गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी उगली के कोषाध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भलावी (शिक्षक) व ग्राम पंचायत सरेखाकलां की उपसरपंच श्रीमती दिव्या भलावी जी द्वारा प्रतिमा स्थापित कर गोंड समाज को समर्पित गोंड राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह जी प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के मुख्यातिथि  ठाकुर रजनीश सिंह (विधायक) केवलारी,राजा तारकेश्वर कुशरो (गंड ई) छत्तीसगढ़,राजा लाल निवेंद्रसिंह तेकाम (डोंडी लोहारा)छत्तीसगढ़, राधा देवी ठाकुर राजघराने सरेखाकलां, दीवन किशोर भानु शाह, भीष्म शाह ढिलवार नरसिंहपुर, बी एस परतेती प्रदेश अध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश, कार्यक्रम अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र राज सिंह जिला उपाध्यक्ष गोंड समाज महासभा जिला सिवनी आदि की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। 

पीली पगड़ी साफा, प्रतीक चिह्न भेंट कर किया स्वागत 


मंचासीन कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों का स्वागत सम्मान पीली पगड़ी साफा, पुष्प मालाओं और राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह जी की प्रतीक चिह्न भेंट कर किया गया। तथा गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश की ओर से प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती व जिला उपाध्यक्ष श्री ठाकुर वीरेन्द्र राज सिंह ने गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद गोंड राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह जी प्रतिमा स्थापित कर गोंड समाज को समर्पित कर ऐतिहासिक व अविस्मरणीय कार्य करने वाले श्री संग्राम सिंह भलावी व श्रीमती दिव्या भलावी जी का सम्मान शाल श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

गोंड समाज महासभा द्वारा किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय है 


तत्पश्चात उद्बोधन श्रृंखला में  आमंत्रित अतिथियों में क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रजनीश सिंह ने महापुरुषों श्रृध्दांजलि अर्पित करते हुए आयोजक समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गोंड समाज महासभा द्वारा आयोजित गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीदों का प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ ऐसे महापुरुषों के बलिदान दिवस पर शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है।
            

जिन्होंने देश की आजादी 1857 की स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी महानायक जिन्होंने देश राष्ट्र के लिए पिता पुत्र ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। ऐसे महापुरुष समाज और राष्ट्र के गौरव है।  इनके गौरवशाली इतिहास को जन जन तक पहुंचाने के हर संभव प्रयास करने चाहिए वह कार्य गोंड समाज महासभा द्वारा किया जा रहा है जो अत्यंत ही प्रशंसनीय व सराहनीय कार्य है कहा, वहीं सिवनी दल सागर तालाब में चल रहे निर्माण कार्य में लगी रोक पर हर संभव मदद करने की बात कही और गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी उगली के लिए सरेखाकलां में भवन निर्माण के लिए 5.00 लाख रुपये, सोनखार तिगड्डा स्थित रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए 1.50 लाख रुपये,ग्राम मेंहगाटोला में बडा देव ठाना मंच निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये और ग्राम ढुटेरा में बड़ादेव ठाना निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। 

भलावी परिवार को गोंड समाज की ओर से धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया 


गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बी एस परतेती ने गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद गोंड राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आमंत्रित अतिथियों व उपस्थिति सगाजनों का ऐसे ऐतिहासिक व गौरवशाली क्षण के साक्षी बनने के लिए और ग्राम पंचायत सरेखाकलां के सरपंच व समस्त पंचगणों का जिन्होंने गोंड समाज के भवन निर्माण व प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि आबंटित की उसके लिए व गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद की प्रतिमा स्थापित कर गोंड समाज को समर्पित करने के लिए भलावी परिवार को गोंड समाज की ओर से धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। 

बड़ादेव ठाना, सौंदर्यीकरण व सामाजिक भवन के लिये केवलारी विधायक ने राशि स्वीकृत की 


आगे गोंड समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बी एस परतेती ने कहा कि समाज और संगठन के बिना कोई भी महान कार्य नहीं किया जाता सकता है। गोंड समाज महासभा समाज व संगठन के माध्यम के माध्यम से पूरे प्रदेश में ऐसे ही रचनात्मक कार्य निरंतर कर गोंड समाज को एक सूत्र में पिरोने के साथ ही गोंड समाज की धार्मिक सांस्कृितक, ऐतिहासिक, परंपरागत व्यवस्था को मजबूत करने पेनठानाओं, सामुदायिक भवनों, महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित किया जा रहा है।
        

अंत में क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रजनीश सिंह जी का भी धन्यवाद आभार व्यक्त किया। गोंड समाज महासभा की मांग पर विधायक निधि से सोनखार तिगड्डा स्थित रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए 1.50 लाख रुपये, बड़ादेव ठाना निर्माण हेतु ग्राम मेंहगाटोला (नेवरगांव) के लिए 1.50 लाख रुपये,ग्राम ढुटेरा के लिए 1.50 लाख रुपये और ग्राम सरेखाकलां में भवन निर्माण कार्य के लिए प्रथम किस्त में 5.00 लाख रुपये देने की स्वीकृति प्रदान की।

आमंत्रित अतिथियों ने सगा समाज को दिया संदेश 


श्री राजा तारकेश्वर कुशरो छत्तीसगढ़, दीवान भीष्म शाह नरसिंहपुर, देवसिंह सैयाम पूर्व विधायक व मंत्री मप्र शासन,  बाबूलाल वट्टी सिवनी, तीरथ सिंह वट्टी, नरेश वरकड़े, आशा वरकड़े बरघाट, गहन सिंह भलावी केवलारी, महेंद्र काटेवार सिवनी, अरुण उइके धनौरा, ने भी अपने विचार रखें और सभी शिक्षा, धर्म, भाषा, संस्कृति, रोजगार, आदि विषयों पर कार्य करने की बात रखी।
        

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, छत्तीसगढ़ से लोग शामिल हुए। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री ठाकुर वीरेन्द्र राज सिंह ने सभी आमंत्रित अतिथियों व कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। 

कार्यक्रम के सफल संचालन में पदाधिकारियों का रहा विशेष योगदान 


मंच का सफल संचालन गोंड समाज महासभा जिला उपाध्यक्ष श्री ओंकार सिंह तिलगाम द्वारा किया गया और कार्यक्रम को सफल व भव्यता प्रदान करने में ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह परते, सर्किल कमेटी अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद परते, सचिव देवेंद्र उइके, कोषाध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भलावी, उगली सेक्टर अध्यक्ष श्री सहत लाल सरुते, सचिव शेर सिंह मरावी, सरेखाकलां सेक्टर अध्यक्ष श्री चेतन सिंह परते, सचिव नरेंद्र उइके, पांडिया छपारा अध्यक्ष श्री शाह सिंह उइके, सचिव राधेश्याम उइके सहित समस्त ग्राम, सेक्टर, सर्किल कमेटी पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.