रेत माफिया का खेल : प्रतिबंध के बाद भी ठेकेदार ने किया अवैध भंडारण
सिवनी जिले के उपतहसील उगली के ढुटेरा क्षेत्र का मामला
माइनिंग अधिकारियों से सेटिंग की चल रही चर्चा
उगली। गोंडवाना समय।
एक बड़े पैमाने पर अवैध रेत भंडारण का मामला सामने आया है, जहां एक ठेकेदार ने सरकार के प्रतिबंध की उल्लंघना करते हुए रेत का बड़ा भंडारण किया है। यह मामला सिवनी जिले के उप तहसील उगली से लगभग तीन-चार किलोमीटर दूर ढुटेरा से सरेखा रोड का मामला है।
जहां पर ठेकेदार के द्वारा बड़े पैमाने पर रेत का भंडारण किया गया है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी महेश अग्रवाल से गोंडवाना समय ने चर्चा की, तो उन्होंने कहा कि मेरे पास रेत के भंडारण को लेकर परमिशन के कोई दस्तावेज नहीं आए हैं। इससे साफ पता चलता है कि बगैर परमिशन के ठेकेदार के द्वारा रेत का भंडारण किया गया है। हमने नागरिकों से बात की, जिन्होंने ठेकेदार की गतिविधियों की निंदा की। उन्होंने कहा, "यह अवैध गतिविधि हमारे पर्यावरण और सुरक्षा के लिए खतरा है। सरकार को इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।