Type Here to Get Search Results !

रेत चोरों के संरक्षक और सरताज बने कांग्रेस नेता राकेश सनोडिया

रेत चोरों के संरक्षक और सरताज बने कांग्रेस नेता राकेश सनोडिया 

जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश सनोडिया रेत चोरी के खेल में सबसे आगे 

रेत चोरी को बढ़ावा देने वाले इमरान खान को कौन दे रहा संरक्षण

पेसा एक्ट व पांचवी अनुसूचि क्षेत्र कुरई में आदिवासी अंचल में रेत चोरों का आतंक 


कुरई/सिवनी। गोंडवाना समय। 

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में खनिज संपदा प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। यही कारण है कि आदिवासियों को खनिज संपदा वाले क्षेत्रों से खदेड़ा जाने की योजना बनाई जाती है। वहीं दूसरी ओर आदिवासी बाहुल्य मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट वर्षों से लागू है, धरती में उतारने का कार्य नये तरीके से शिवराज सरकार ने करने का एलान किया था।
                 


पेसा एक्ट के मूल प्रावधानों में गौर किया जाये तो जहां पर पेसा एक्ट लागू है वहां पर ग्राम सभा की बिना अनुमति के पत्ता भी नहीं हिल सकता है। क्या ऐसा मध्यप्रदेश में हो रहा है यहां पर तो स्थिति यह है कि ग्राम सभा की अनुमति के बिना पत्ता तो छोड़ो पूरा झाड़ ही उखाड़कर अलग कर दिया जा रहा है। पेसा एक्ट के साथ-साथ पांचवी अनुसूचि वाले क्षेत्र कुरई विकासखंड रेत चोरों के लिये सुरक्षित व संरक्षित स्थान बना हुआ है। 

भाजपा विधायक के क्षेत्र में कांग्रेस नेता कर रहे रेत चोरी का खेला 

गौर करने वाली बात यह है कि बरघाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुरई ब्लॉक आता है। बरघाट विधानसभा में भाजपा के विधायक कमल मर्सकोले है लेकिन कुरई ब्लॉक में रेत चोरी की वारदात करने वालों को संरक्षण कांगे्रस नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश सनोडिया के द्वारा दिया जा रहा है। इससे तो यह जाहिर होता है कि रेत चोरी के खेल में कांग्रेस नेता राकेश सनोडिया सबसे आगे है। रेत चोरों के संरक्षक के साथ साथ सरताज के रूप में भी अपनी पहचान कांग्रेस नेता राकेश सनोडिया बनाते जा रहे है। 

प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा है रेत चोरी का खेला 

आदिवासी बाहुल्य कुरई ब्लॉक में रेत चोरी का खेल प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा है। कुरई पुलिस थाना, वन विभाग के अफसर, खनिज विभाग की सांठगांठ से सफेद सोना की चोरी का खेला खुल्लम खुल्ला हो रहा है। आदिवासियों को धमकाने से लेकर चमकाने का काम भी रेत चोरों के गुर्गे और रेत चोरों के संरक्षक कर रहे है।                         कुरई ब्लॉक में बावनथड़ी नदी के खैरघाट क्षेत्र से लेकर राजस्व, वन क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद रेत चोरी का काम दिन रात किया जा रहा है। रेत चोरों के संरक्षक के रूप में कांग्रेस नेता राकेश सनोडिया का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। इसके अन्य कुछ साथी में इमरान खान रेत ढाने का काम करता है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.