रिश्वत लेने वाला बीपीएम योगेन्द्र सेन और राजीनामा कराने वाली परियोजना अधिकारी राजश्री मेश्राम का मामला गर्माया
बिहार की घटना के साथ, बीपीएम योगेन्द्र सेन और परियोजना अधिकारी राजश्री मेश्राम के मामले में सौंपा ज्ञापन
अनुसूचित जाति परिषद सिवनी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया
सिवनी। गोंडवाना समय।
बिहार राज्य के मुज्जफरपुर जिले में अनुसूचित जाति की बेटी के साथ बलात्कार व हत्या के विरोध में व आशा कार्यकर्ता के साथ छपारा के बीपीएम योगेन्द्र सेन के द्वारा धोखाधड़ी और रिश्वत मांगे जाने के मामले में कार्यवाही नहीं करने के साथ साथ जांच के दौरान
महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी राजश्री मेश्राम के द्वारा धमकी देकर जबदरस्ती राजीनामा कराने के मामले में उच्च स्तरीय जांच व कार्यवाही कराये जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद सिवनी जिला अध्यक्ष मनोहर डहेरिया के नेतृत्व व वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति वर्ग की समस्याओं को लेकर 15 सितंबर 2024 दिन रविवार को महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर सिवनी के माध्यम से तहसीलदार को सौंपा गया।
आरोपी को मृत्यू दण्ड दिया जावे एवं पीड़ित परिवार को 5 करोड़ की सहायता राशि दी जावे
अनुसूचित जाति परिषद द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि विगत दिनों बिहार प्रान्त के मुज्जफरपुर जिले में अनुसूचित जाति की नाबालिग छात्रा के साथ ओ.बी.सी. वर्ग के आरोपी ने बलात्कार कर हत्या कर दी है।
अखिल भारत अनु. जाति परिषद शाखा सिवनी म.प्र. उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए मांग करता है कि बिहार मुज्जफरपुर की पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने हेतु फास्टेड कोर्ट का गठन कर त्वरित न्याय कर आरोपी को मृत्युदण्ड से दंडित किया जावें। मृतका के परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान कर राहत राशी 5 करोड़ रू. दिये जावे। ऐसे अपराधों को रोकने के लिये कठोर कानून बनाकर मृत्युदण्ड का प्रावधान अनिवार्य किया जावे ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सकें।
तत्काल सेवा से पृथक कर भ्रष्टाचारियों को दंडित किया जावें
सिवनी जिले के छपारा विकासखंड की अनुसूचित जाति वर्ग की आशा कार्यकर्ता के साथ स्वास्थ्य केंद्र छपारा के बीपीएम योगेन्द्र सेन के द्वारा 70 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
इस संबंध में परेशान व प्रताड़ित होकर आशा कार्यकर्ता द्वारा कलेक्टर सहित अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायत की गई थी। इस मामले में अनुसूचित जाति परिषद ने मांग किया है कि आशा कार्यकर्ता छपारा जिला सिवनी के मामले में निष्पक्ष जॉच कर जिम्मेदार अधिकारी को तत्काल सेवा से पृथक कर भ्रष्टाचारियों को दंडित किया जावें।
आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग
वहीं आशा कार्यकर्ता को रिश्वत के लिये प्रताड़ित करने पर सम्बंधित अधिकारी पर अपराधिक मामला दर्ज किया जाकर जेल भेजा जावें। वहीं उक्त मामले की निष्पक्ष जाँच किसी स्वतंत्र एजेन्सी से कराई जावें।
ज्ञापन सौंपते समय ये रहे मौजूद
अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद सिवनी जिला सिवनी म.प्र. अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद जिला सिवनी के द्वारा ज्ञापन सौंपते समय विशेष रूप से मनोहर डहेरिया जिला अध्यक्ष सिवनी, एवं अनुसूचित जाति परिषद सिवनी के पदाधिकारियों में एडव्होकेट सुरेंद्र बारमाटे सचिव, श्यामलाल डहेरिया महामंत्री, ललित पाटिल कोषाध्यक्ष, रूपचंद चौधरी संरक्षक, जे. डी. बौद्ध संरक्षक, मोहरसिंह नागले संरक्षक, नरेश कुमार मंगोरे संयोजक, अशोक डहेरिया मंत्री, संतोष डहेरिया संगठन सचिव, केशव मंगोरे प्रांतीय प्रतिनिधि, सुनील छतेपर, जगदीश डहेरिया, सुरेश छतेपर, राकेश डहेरिया सहित अजाक्स के पदाधिकारी में जिला अध्यक्ष सीएस कुशराम, संतकुमार मर्सकोले, सदस्यगण व अन्य सामाजिक पदाधिकारी मौजूद रहें।