आशा कार्यकर्ता के समर्थन में व बिहार की घटना के विरोध में अनुसूचित जाति परिषद सिवनी सौंपेगा ज्ञापन
अनुसूचित जाति परिषद सिवनी ईकाई की संत रविदास मंदिर, टेगौर वार्ड सिवनी में बैठक संपन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।
संत रविदास समाज मंदिर बरघाट नाका, टैगोर वार्ड सिवनी में अनुसूचित जाति परिषद सिवनी की आवश्यक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन दिनांक 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार को अनुसूचित जाति परिषद के जिला अध्यक्ष मनोहर डहेरिया सहित अनुसूचित जाति परिषद के वरिष्ठ मार्गदर्शकों व संयोजकों व पदाधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुई।
परिषद का सिवनी जिले में किया जायेगा विस्तार
उक्त जानकारी देते हुये अनुसूचित जाति परिषद सिवनी के जिला अध्यक्ष मनोहर डहेरिया ने बताया कि उपस्थित समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शकों, पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा आवश्यक मीटिंग के तय एजेंडा के अनुसार अनुसूचित जाति परिषद का सिवनी जिले में विस्तार, नवीन सदस्यों को जोड़ने के साथ ही बिहार में घटित घटना के विरोध में ज्ञापन दिये जाने के संबंध में चर्चा की गई।
प्रत्येक समाज से परिषद में दिया जायेगा प्रतिनिधित्व
जिसमें सर्वप्रथम सिवनी जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के निवासरत 13 जातियों के सदस्यों को कार्यकारिणी में समान प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिये इस पर सभी की सहमति बनी। वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्येक समाज की मीटिंग रखी जाकर पदाधिकारियों का मनोनयन किया जावे। वहीं समाज की मीटिंग रखने की जिम्मेदारी समाज के अध्यक्षों व मुखियागणों को दी जावे।
मुज्जफफुर और छपारा आशा कार्यकर्ता के मामले में सौंपेंगे ज्ञापन
इसके साथ ही बिहार राज्य के मुज्जफफुर जिले की घटना के विरोध में ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है, घटना की सत्यता की जानकारी लेने का भी निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही छपारा ब्लॉक की आशा कार्यकर्ता के समर्थन में अनुसूचित जाति परिषद द्वारा ज्ञापन 15 सितंबर 2024 दिन रविवार को सौंपा जावेगा। वहीं ज्ञापन के संबंध में अधिक जानकारी अनुसूचित जाति परिषद के अधिकृत सोशल मीडिया ग्रुपों व समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी जावेगी।
अनुसूचित जाति परिषद सिवनी की बैठक में प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद
संत रविदास मंदिर बरघाट नाका टेगौर वार्ड में आयोजित अनुसूचित जाति परिषद की बैठक में विशेष रूप से श्री नरेश मंगोरे, एडव्होकेट सुरेन्द्र बारमाटे, श्री अरविंद करोसिया, अनुसूचित जाति परिषद के जिला अध्यक्ष मनोहर डहेरिया, श्री महादेव मेश्राम, श्री बसोड़ीलाल अहरवाल, श्री रूपचंद चौधरी, श्री राकेश डहेरिया, श्री राजेन्द्र तलंते, श्री ललित पाटिल, श्री केशव मंगोरे, श्री संजय कुमार तरबरे, श्री सुनील छतेपर, श्री राजा अहरबार, श्री राहूल चौधरी, श्री अशोक डहेरिया, श्री रोहित मंगोरे, श्री राजेश बुंदेला, श्री मोहर सिंह नागले, श्री संतोष कुमार डहेरिया, श्री अशोक डहेरिया सहित अनुसूचित जाति वर्ग के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।