Type Here to Get Search Results !

बंटी वाडिवा 50 लाख रुपए की धनराशि जीत कर पूरे देश को आश्चर्य चकित कर दिया है

बंटी वाडिवा 50 लाख रुपए की धनराशि जीत कर पूरे देश को आश्चर्य चकित कर दिया है

जो व्यक्ति मेहनत और ज्ञान के रास्ते आगे बढ़ेगा उसका सम्मान होगा चाहे वो किसी भी जाति धर्म का हो

संत रविदास समाज संघ जिला सिवनी ने बधाई, शुभकामनायें देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना किया


सिवनी। गोंडवाना समय। 

संत रविदास समिति के रघुवीर अहरवाल ने बंटी वाडिवा को बधाई, शुभकामनायें व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बताया किकौन बनेगा करोड़पति शो में 4 और 5 सितम्बर 2024 की रात्रि बैतूल जिले के असाढ़ी गांव के बंटी वाडीवा आदिवासी हॉट सीट पर थे।


जिन्होंने 50 लाख रुपए की धनराशि जीत कर पूरे देश को आश्चर्य चकित कर दिया है। सर अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान बताया कि उन्होंने जब से कौन बनेगा करोड़पति शो प्रारंभ हुआ है। बंटी वाडिवा जैसा प्रतियोगी नहीं देखा। 

सूझ बूझ, धैर्य और विनम्रता प्रश्नों का उत्तर दिया

संत रविदास समिति के रघुवीर अहरवाल ने बंटी वाडिवा को बधाई, शुभकामनायें व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बताया किबंटी ने जिस सूझ बूझ, धैर्य और विनम्रता के साथ शो में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। वे बहुत शानदार थे। उनके जैसा प्रतियोगी इस शो के इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला। बंटी वाडिवा के गाँव और परिवार के कुछ दृश्य बड़े दयनीय थे। खेतों में मजदूरी करते हुए। रात को बहुत कम रोशनी में पुस्तकों में झुका हुआ। बंटी ज्ञान के अनमोल खजाने में गोता लगा रहा था। बंटी और सर अमिताभ बच्चन ने बताया कि ज्ञान से कोई भी व्यक्ति अपने जीवन, परिवार और समाज का उद्धार कर सकता है। 

बुद्धिजीवी वर्ग ने खड़े होकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया


यह भी अजीब संयोग था कि बंटी शो के दौरान नीली शर्ट में नजर आ रहे थे। वे पहले प्रतियोगी थे जिनके बेहतरीन उत्तरों पर अनेक बार वहां उपस्थित बुद्धिजीवी वर्ग ने खड़े होकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। यह भी पहली बार देखने को मिला। इससे सिद्ध होता कि वर्तमान समय में जो व्यक्ति मेहनत और ज्ञान के रास्ते आगे बढ़ेगा उसका सम्मान होगा चाहे वो किसी भी जाति धर्म का हो। 

पिता जी के प्रति सम्मान प्रस्तुत किया वह बेमिसाल व अनुकरणीय था


संत रविदास समिति के रघुवीर अहरवाल ने बंटी वाडिवा को बधाई, शुभकामनायें व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बताया कि इस दौरान बंटी वाडिवा ने वहां उपस्थित अपने पिता जी के प्रति जो सम्मान प्रस्तुत किया, वह बेमिसाल और अनुकरणीय था।

कौन बनेगा करोड़पति शो में अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय देने वाले श्री बंटी वाड़ीवा को संत रविदास समाज संघ जिला सिवनी की ओर से बहुत बहुत बधाई, उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.