Type Here to Get Search Results !

एसटी के विद्यार्थी 2 वर्ष से छात्रवृत्ति के लिये परेशान, बैनगंगा की छत पर छात्रावास का निर्माण किया जाये

एसटी के विद्यार्थी 2 वर्ष से छात्रवृत्ति के लिये परेशान, बैनगंगा की छत पर छात्रावास का निर्माण किया जाये 

गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर सहायक आयुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

गत 2 वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं शासन द्वारा प्रदत्त की जाने वाली छात्रवृत्ति के इंतजार में बहुत ही ज्यादा आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं। जिस वजह से छात्रों के समक्ष अपनी शिक्षा को छोड़ने जैसे समस्या आ खड़ी हुई है। नतीजतन छात्र 3000 से भी कम की मासिक तनख्वाह में विभिन्न दुकानों में काम करने के लिए मजबूर हैं।
            


जिसके चलते उनके साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें संगठन के समक्ष भी निरंतर मौखिक रूप से आते रही हैं। छात्र-छात्राओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ऐसी व्यवस्था तैयार करे जिसके चलते उन्हें मानसिक और शारीरिक शोषण से बचा कर पूरा ध्यान अपनी शिक्षा अर्जन पर देने हेतु, योजनाओं को चलायमान किया जावे। 

सिवनी मुख्यायल प्राईवेट स्टेंड में छात्रावास तैयार किया जावे 

जिस अंतर्गत महिला महाविद्यालय के समीप किसी भी प्रकार की आवासीय व्यवस्था नहीं होने के चलते छात्राएं दाखिला प्राथमिकता से नहीं लेती हैं। अत: सिवनी मुख्यालय में बैनगंगा कॉम्प्लेक्स की छत पर छात्राओं हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रावास जिसकी छमता 500 सीट की हो जल्द प्रारंभ किया जाए

छात्रवृत्ति के लिये दलालों के चुंगल में फंसने को मजबूर विद्यार्थी 


प्राय: देखा गया है की छात्रवृत्ति की समस्या के चलते बड़े स्तर पर छात्र-छात्राएं विभाग के चक्कर काटते हैं एवं कई बार दलालों के चंगुल में फंसने की नौबत में भी आती है जिसके शिकार छात्र-छात्राएं निरंतर हो रहे हैं। अत: छात्रवृत्ति समय पर जारी की जाए तो ऐसी परिस्थितियों से बचा जा सकता है।

कन्या महाविद्यालय को परिवर्तित किया जावे 

विगत शासकीय महाविद्यालय सिवनी के प्रतिनिधि से सीट वृद्धि के संबंध में मुलाकात की गई थी जिस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की छोटी और कमजोर बिल्डिंग की बात हमारे समक्ष रखी। अत: शासकीय महाविद्यालय को पुराने कन्या महाविद्यालय में स्थानांतरित कर तत्कालीन कन्या महाविद्यालय को भैरोगंज स्थित शासकीय महाविद्यालय की बिल्डिंग में स्थानांतरित कर बहुत सी असुविधाओं से निजात पाया जा सकता है।

जनजाति संगठन को मार्गदर्शन देने व्यवस्था करने की मांग 

महाविद्यालय में प्रवेश एवं उसके उपरांत होने वाली समस्याओं के चलते आदिम समुदाय के छात्र-छात्राओं के सहयोग हेतु एक सहयोग डेस्क संचालन हेतु जनजातीय गैर शासकीय संस्था के सहयोग से छात्र-छात्राओं को लाभ प्रदान की जा सकती है। जिसके लिए हम अपने संगठन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सहीं उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ सहयोग करने की चेष्ठा पर आपकी अनुशंसा के प्रार्थी हैं। 

ज्ञापन सौंपते समय ये रहे मौजूद 

ज्ञापन के सौंपने के दौरान गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के संस्थापक अंशुल शाह मरकाम, रविन्द्र कुशराम, नगर अध्यक्ष गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन सिवनी, लखवीर शाह उइके(लकी) और सिवनी नगर कार्यकारिणी के साथ 50 से ज्यादा पीड़ित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.