चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी गिरफ्तार, उगली पुलिस की शानदार कार्रवाई
उगली पुलिस ने एक बार फिर अपनी सूझबूझ से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की सख्ती और सेवा की भावना को दशार्ती है।
हम आपको बता दें पुलिस थाना उगली में दिनांक 12 जुलाई 2023 को प्रार्थी मकबूल खान निवासी कनारी ने रिपोर्ट लेख कराया था कि घटना दिनांक 9 जुलाई 2023 को रात में किसी अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के घर के सामने टीन सेड में खड़ी मोटरसायकल क्रमांक एमपी 22 एमजी 9041 जिसकी कीमत करीब 35000/- रुपए चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 153/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
सुरवहीं थाना भरवेली जिला बालाघाट से बरामद किया गया
अपराध विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिवनी के दिशा-निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केवलारी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी व चोरी गए मशरूका मोटरसायकल की पतासाजी के दौरान बालाघाट में उक्त मोटरसायकल होने की जानकारी मिलने पर मोटरसायकल को दिनांक 22 अगस्त 2024 को आरोपी दीमचद मानेश्वर निवासी ग्राम सुरवहीं थाना भरवेली जिला बालाघाट से बरामद किया गया है।
बरामद मशरूका
मोटरसायकल लियो होण्डा क्रमांक एमपी 22 एमजी 9041 जिसकी कीमत करीब 35000/- रुपए।
गिरफ्तार शुदा आरोपी
दीपचंद पिता कृष्णलाल मानेश्वर उम्र 24 साल जाति मरार निवासी ग्राम सुरवही थाना भरवेली जिला बालाघाट।
सराहनीय कार्य
उगली पुलिस ने अपनी सेवा की भावना और सूझबूझ का परिचय दिया। इस मामले में थाना प्रभारी उगली उनि सदानन्द गोदेवार, सउनि सीएल सिंगमारे, दीपक कावरे व विनोद कुमार द्वारा सराहनीय कार्य किया गया, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना बढ़ी।