मनोहर डेहरिया अनुसूचित जाति परिषद सिवनी के जिला अध्यक्ष नियुक्त
कार्यकारिणी गठन के साथ संगठन व समाज हित में कार्य करने का लिया संकल्प
सिवनी। गोंडवाना समय।
अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद सिवनी की महत्वपूर्ण मीटिंग 25 अगस्त 2024 को जिला मुख्यालय सिवनी में डॉ अंबेडकर चौक स्मारक स्थल पर रखी गई।
जिसमें अनुसूचित जाति परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अनुसूचित जाति परिषद की साधारण सभा, आमसभा का आयोजन किया गया।
वरिष्ठजन रहेंगे संरक्षक
अनुसूचित जाति परिषद की आमसभा में उपस्थिति कम होने के कारण संपूर्ण कार्यवाही होना संभव नहीं है। वहीं जो सदस्यगणों की निधन हो गया है उनके स्थान पर नये सदस्यों को जोड़ा जावे।
इसके साथ ही परिषद के अध्यक्ष श्री बालकराम ब्रम्हने वृद्ध होने के कारण परिषद में संगठन के कार्य को आगे बढ़ाने के लिये नये अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का गठन किया जाना आवश्यक हो गया है, इस संबंध में विचार-विमर्श करते हुये सभी उपस्थित सदस्यों की आपसी सहमति से अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष पद पर मनोहर डेहरिया को नियुक्त किया गया।
एक सप्ताह के अंदर कार्यकारिणी बनाकर प्रकाशित करें
मनोहर डेहरिया को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर उन्हें कहा गया कि वे एक सप्ताह के अंदर कार्यकारिणी बनाकर प्रकाशित करें। वहीं यह भी निर्णय लिया गया कि वरिष्ठजन संरक्षक रहेंगे। श्रीबालकराम ब्रम्हने जी (संरक्षक), श्री संतकुमार डहेरिया जी(संरक्षक), श्री डी.डी. वासनिक (संरक्षक), श्री जे. डी. बौद्ध रहेंगे।
अनुसूचित जाति परिषद की महत्वपूर्ण व आवश्यक बैठक में विशेष रूप से अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्यगणों में प्रमुख रूप से एडव्होकेट सुरेन्द्र बारमाटे, संतोष डेहरिया, अशोक डेहरिया सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्यगणों ने मनोहर डेहरिया को जिला अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर हार्दिक बधाई शुभकामनायें प्रेषित किया है।