Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री जन मन योजनान्तर्गत 10 सितंबर तक आयोजित होगी विभिन्न गतिविधि

प्रधानमंत्री जन मन योजनान्तर्गत 10 सितंबर तक आयोजित होगी विभिन्न गतिविधि




सिवनी। गोंडवाना समय।
 

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत 23 अगस्त 2024 से 10 सितंबर 2024 तक (मेगा इवेन्ट ितथि तक) आई.ई.सी. केम्पेनिंग जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर योजना से संबंधित होर्डिंग एवं बैनर लगाये गये हैं।
            इसी तरह मेगा इवेन्ट स्थान एवं तिथि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर का आॅडिटोरियम भवन (संभावित तिथि 05 से 10 सितम्बर 2024 के बीच) आयोजित होगा। 

हरी झंडी दिखाकर रथ का शुभारंभ किया जाएगा 

उन्होंने बताया कि कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा पीएम जनगन योजना के संबंध में जनमन रथ के प्रारंभ के समय प्रेसवार्ता का आयोजन दिनांक 25 अगस्त 2024 को आयोजित किया जाना है। इसी तरह विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन विधानसभा सिवनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ का शुभारंभ किया जाएगा।
             जिला स्तरीय मेगा इवेन्ट कार्यक्रम हेतु मुख्य अतिथि श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद मण्डला-सिवनी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती भारती पारधी, सांसद बालाघाट-सिवनी, स्थानीय विधायक श्री योगेन्द्र सिंह विधायक विधानसभा लखनादौन,  श्री कमल मर्सकोले विधायक विधानसभा बरघाट, विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन विधानसभा सिवनी, श्री रजनीश सिंह विधायक विधानसभा केवलारी, श्रीमती मालती डहेरिया अध्यक्ष जिला पंचायत सिवनी, श्रीमती सरिता उइके अध्यक्ष जनपद पंचायत घंसौर प्रस्तावित हैं।

कटिया एवं खखरिया निर्माण कार्य का होगा शिलान्यास 

मेगा इवेन्ट कार्यक्रम अंतर्गत आर्टिकल 275 (1) अंतर्गत स्वीकृत आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास कटिया वि.ख. घंसौर का नवीन भवन निर्माण लागत 404.00 लाख तथा आदिवासी कन्या आश्रम खखरिया वि.ख. लखनादौन का नवीन भवन निर्माण लागत 275.43 लाख का शिलान्यास किया जाना है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की हो रही तैयारी 

योजना अंतर्गत हितग्राहियों की पहचान कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जावेगा। आयोजन स्थल पर खेल गतिविधियों का आयोजन की तैयारी की जा रही है।
                    आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर के विद्यार्थियों तथा आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुति दी जाने की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल प्रसारण हेतु टू वे कम्यूनिकेशन की व्यवस्था की जा रही है। वहीं 05 आदर्श ग्रामों में हितग्राहीमूलक योजना का शत प्रतिशत सेचुरेशन किया जा रहा है। शेष 81 बसाहटों में सेचुरेशन की कार्यवाही प्रगति पर है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.