Type Here to Get Search Results !

आदिवासी समाज की आस्था, विश्वास को ध्यान में रखकर एनजीटी से निर्णय देने की ज्ञापन के माध्यम से रखेंगे मांग

आदिवासी समाज की आस्था, विश्वास को ध्यान में रखकर एनजीटी से निर्णय देने की ज्ञापन के माध्यम से रखेंगे मांग 

दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य व ब्रिज निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने आदिवासी समाज मंगलवार को सौंपेगे ज्ञापन

राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित माननीय न्यायालय एनजीटी के नाम सिवनी मुख्यालय में सौंपेगे ज्ञापन 

4.30 बजे अंबेडकर स्मारक सिवनी में एकत्र होने का आहवान 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

ऐतिहासिक दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य एवं ब्रिज निर्माण कार्य को शीघ्रतीशीघ्र पूर्ण कराने की मांग को लेकर आदिवासी समाज के सामाजिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों व सगाजनों के द्वारा सामुहिक रूप से एकता के साथ में सिवनी मुख्यालय के अंबेडकर स्मारक स्थल पर एकत्र होकर कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे।
                    


उक्त जानकारी देते हुये तिरू चंदनलाल मर्सकोले अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा प्रदेश अध्यक्ष एवं तिरू चित्तोड़ सिंह कुशराम गोंड समाज महासभा जिला अध्यक्ष सिवनी ने संयुक्त रूप से बताया कि

दलसागर तालाब में स्थित देव स्थल से आदिवासी समाज की जुड़ी है आस्था 


सिवनी मुख्यालय में ऐतिहासिक दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण व जनसुविधा हेतु निर्माण कार्य को यथावत जारी रखे जाने, आदिवासी समाज की भावना, आस्था विश्वास के अनुरूप दलसागर तालाब में स्थित टापू में पूजन पाठ व देव स्थल में आवागमन का साधन उपलब्ध कराये जाने हेतु पुल ब्रिज निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में माननीय एनजीटी न्यायालय के समक्ष आग्रहपूर्वक अनुरोध करते हुये दलसागर तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य के लिये किये जा रहे निर्माण कार्य के संबंध में पूर्व दिये गये निर्णय व आदेश पर पर्नुविचार करते हुये आदिवासी समाज की भावना, आस्था, विश्वास के अनुरूप और वर्षों पुरानी मांग के आधार किये जा रहे दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य व ब्रिज के निर्माण कार्य को यथावत जारी रखते हुये शीघ्रतीशीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा जावेगा।
                दलसागर तालाब के बीच में स्थित टापू में आस्था स्वरूप स्थापित देव स्थल पर प्रतिवर्ष वर्षों से पूर्वजों द्वारा आदिवासी समुदाय के द्वारा विभिन्न धार्मिक अवसरों पर धर्माचार्यों व सगा समाज के द्वारा पूजन पाठ, गोंगो किया जाता है जो कि वर्तमान में भी जारी है।
        आदिवासी समुदाय के द्वारा दलसागर के टापू पर स्थित देव स्थल पर पूजन पाठ, गोंगो के लिये धर्माचार्य व आदिवासी सगा समाज के मुखियागण नाव के द्वारा टापू में पहुंचकर जाते थे। 

अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील 

मंगलवार 30 जुलाई को 4.30 बजे ज्ञापन सौंपने के लिये आदिवासी सगाज समाज से एकत्र होने के लिये आदिवासी समाज के प्रमुख पदाधिकारियों में बुदन सिंह नरेती, चंदन सिंह मर्सकोले, केवल प्रसाद परते, चित्तोड़ सिंह कुशराम, संतकुमार मर्सकोले, विजय उईके, सुरेश उईके, लक्ष्मण मर्सकोले, शेर सिंह परते, एस एस कुमरे, श्वेतांक इनवाती, महेन्द्र कांटेवार, महेश कुमरे, रिंकु कुशराम, प्रहलाद सिंह धुर्वे, राज मर्सकोले, गोपाल परते, जीता मर्सकोले, विक्की मसराम द्वारा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.