शासकीय योजनाओं का कर रहे बंटाढार सचिव कृष्ण कुमार साहू है दो पंचायत के मालगुजार
धनौरा और देवरी टीका पंचायत बनी भ्रष्टाचार की चारागाह
प्रदीप महाराज, संवाददाता
धनौरा। गोंडवाना समय।
ग्राम पंचायत में शासकीय योजनाओं से होने वाले निर्माण कार्य में चतुराई से भ्रष्टाचार करके चंद दिनों में करोड़ पति बनने का सपना को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे ग्राम पंचायत देवरीटीका के और ग्राम पंचायत धनौरा के अतिरिक्त प्रभारी सचिव कृष्ण कुमार इन दिनों सुर्खियों में है।
ग्राम पंचायत देवरीटीका में फर्जी मजदूरो का मामला हो या ग्राम पंचायत धनौरा में चरनोई मद की भूमि का मद परिवर्तन कराए बिना ठेकेदार को छात्रावास निर्माण के लिए एनओसी दिलाने में सहयोग करने का मुद्दा हो, बिना निर्माण किये राशि आहरण करने का मामला हो चौक चौराहों से लेकर जनपद और जिला पंचायत के दफ्तर में सुनाई दे रहा है।
उप सरपंच ने किया शिकायत
पंचायत व तकनीकि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी सचिव कृष्ण कुमार साहू की चतुराईपूर्वक भ्रष्टाचार को अंजाम देने की कार्यशैली से प्रभावित है।
इसलिये कार्यवाही के नाम पर खुद को बेबस समझते हैं। ग्राम पंचायत धनौरा में भी शिकवा शिकायत जारी है। ग्राम पंचायत के जिम्मेदार उपसरपंच ही सचिव की शिकायत कर रहे हैं। क्या शिकायत कर्ता उपसरपंच अतुल जैन अपने द्वारा दिए गए आवेदन की जांच कराने में प्रयासरत रहेगें।