बैकलॉग पदों पर भर्ती के लिए विधायक कमलेश्वर डोडियार की मांग पर सरकार ने दिया जवाब
रतलाम। गोंडवाना समय।
विधानसभा सत्र के दौरान बैकलॉग के रिक्त पड़े लाखों पदों पर एससी, एसटी और ओबीसी के शिक्षित युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मांग उठाई थी। लिखित में दिए जवाब में मप्र सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने विधायक डोडियार को कहा कि बैकलॉग पदों पर भर्ती के लिए विशेष अभियान चल रहा है।
10 हजार बैकलॉग पदों पर सरकार ने भर्ती का निर्णय भी लिया
भर्ती की कार्रवाई संबंधी प्रक्रिया भी चल रही है। जिसकी तिथि बढ़ाने की बात भी कही है। हाल ही में 10 हजार बैकलॉग पदों पर सरकार ने भर्ती का निर्णय भी लिया है। वही जनजाति कार्य मंत्री विजय शाह ने भी विभाग में छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सदन में आदिवासी अंचल के स्कूल और छात्रावासों में विशेष रूप से भर्ती करने की मांग रखी थी। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि बैकलॉग पदों पर भर्ती के लिए सभी विभाग प्रमुख और संबंधित मंत्रियों से भी संपर्क करूंगा।