जिला पंचायत सदस्य ललिता रावेन शाह उईके ने किया वृक्षारोपण
छपारा। गोंडवाना समय।
ग्राम पंचायत सादकसिवनी एवं ग्राम पंचायत सुआखेड़ा (रणधीरनगर) में प्रकृति के संरक्षण संवर्धन के लिए आम, जामुन, नींबू के वृक्ष का पौधा रोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया है। इस तरह जिला पंचायत सदस्य श्रीमति ललिता उइके लगातार पंचायत क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर रखेंगी।
वृक्षारोपण कर उनका पालन पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित करें
वहीं उन्होंने आम जनमानस से भी अपील कि है वह अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनका पालन पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
ग्राम पंचायत से जुड़े जन प्रतिनिधि भी वृक्षारोपण में अधिक से अधिक योगदान करने के लिए उन्होंने आग्रह किया है तथा मनरेगा योजना के अंतर्गत किसानों को अपने खेतों में योजना का लाभ लेते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति प्राकृतिक रूप से बढ़ावा देने का आग्रह किया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच , पंच एवं मेट उपस्थित हुए।