अब हर थाना स्तर पर सायबर फ्राड़/सोशल मीडीया के बढ़ते अपराध से निपटने तैयार है-साइबर पुलिस मित्र
अलीराजपुर। गोंडवाना समय।
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक, राजेश व्यास के निर्देशन में सायबर फ्राड़/सोशल मीडीया के बढ़ते अपराध से निपटने के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर प्रधान आरक्षक व आरक्षक को सायबर संबंधी प्रशिक्षण देकर उन्हे सायबर पुलिस मित्र के रूप में नियुक्त कर उनके मोबाईल नम्बर जारी किये गये है।
प्राय: देखने में आ रहा था कि आम-जन के साथ सायबर फ्रॉड होने पर उन्हैं जिला स्तर सायबर सेल तक पहुचने मे काफी समय लग जाता था जिससे फरियादी कि फ्रॉड राशि को रोकने की संभावना कम हो जाती है। इसी समस्या को रोकने के लिये प्रत्येक थाना स्तर पर सायबर पुलिस मित्र नियुक्त किये गये है। जो आम-जन की सायबर फ्राड़/सोशल मीडीया शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करेंगे।
जिससे कि फरियादी के फ्रॉड़ हुई राशि को तत्काल रोका जा सके। आम जन से अपील की-अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास व्दारा आम जन को बताया है कि सायबर फ्रँड होने पर तत्काल उपर दिये गये सायबर पुलिस मित्र के मोबाईल नम्बर व सायबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 या 7587616701 या ऊ्रं’-100 पर काँल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी जिले वासियों से की है।