Type Here to Get Search Results !

जनजाति शिल्पी को विकास की धारा से जोड़ने के लिए ट्राइफेड कर रहा विशेष प्रयास

 जनजाति शिल्पी को विकास की धारा से जोड़ने के लिए ट्राइफेड कर रहा विशेष प्रयास 

वाराणसी/उत्तरप्रदेश। गोंडवाना समय। 

ट्राईफेड, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान, वाराणसी, परिसर के आदिवासी लोक कवि बाबू कन्हैया मरवी सभागार में एक दिवसीय जनजातीय कलाकार पैनलिस्ट मेले का आयोजन संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 10 जुलाई 2024 को किया गया।
             


जिसका उद्घाटन बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी-ट्राइफेड उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश, निजी सचिव चमन लाल,  महावीर सिंह, संस्थान सचिव बृजभान मरावी एवं अनीश भटनागर ने किया। 

आदिवासी कलाकारो को यह सुनहरा अवसर है 


उक्त मेले में लगभग 30 जनजाति शिल्पकार जनपद वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलरामपुर मिजार्पुर आदि जनपदों से विविध उत्पाद के साथ ने प्रतिभाग किया।
            मेले को संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य ओम प्रकाश ने कहा कि जनजाति शिल्पी को विकास की धारा से जोड़ने के लिए ट्राइफेड, भारत सरकार आदिवासी कलाकारों को उनके कार्यक्षेत्र पर जाकर उनके द्वारा बनी उत्पाद को देश के कोने कोने तक अपने आउटलेट शो रूम के साथ पहुंचा रहा है। देहरादून ट्राइफेड के निजी सचिव, चमन लाल ने कहा कि आदिवासी कलाकारो को यह सुनहरा अवसर है। 

उत्पाद के साथ-साथ अपनी पहचान अपने समाज में एवं राज्य में बना सकते हैं 


जिससे वे अपने उत्पाद के साथ-साथ अपनी पहचान अपने समाज में एवं राज्य में बना सकते हैं उनके द्वारा बनी उत्पाद को उचित मूल्य का लाभ सीधे दिलाने का काम ट्राइफेड करेगी साथ ही संस्थान कार्य खूब सहारहना किया। पैनलिस्ट मेले में जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान के सचिव बृजभान मरावी ने कहा कि आदिवासी कलाकारों को जोड़ने के लिए संस्थान विगत दस साल से लगातार जनजाति समाज के कलाकारों को दुर्गम, पहाड़ी एवं गांव आदि क्षेत्र से जोड़कर सहयोग प्रदान कर रहा है।
                    इस कार्यक्रम में ट्राईफेड के साथ लगभग 10 जनजाति शिल्पियों को जोड़ा गया जो भविष्य में ट्राईफेड को अपने उत्पादों की आपूर्ति करेंगे जिससे उनकी आजीविका को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जायेगा। मेले को सफल बनाने में प्रीतम कुमार गोंड, विनोद कुमार, पवन कुमार, रविन्द्र कुमार, उमेश गोंड, जीतेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार गोंड, अनिल कुमार गोंड, विनोद कुमार गोंड, बलिराम, मनभावती देवी, संजू गोंड, बेबी शाह, पूजा, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहें। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.