Type Here to Get Search Results !

केतका में काउंसलिंग से प्रेरणा लेते हुए विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपने पसंदीदा विषय लेकर पढ़ने का निर्णय लिया

केतका में काउंसलिंग से प्रेरणा लेते हुए विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपने पसंदीदा विषय लेकर पढ़ने का निर्णय लिया


अजय सिंह पोर्ते, संवाददाता
सरगुजा व बिलासपुर संभाग।
केतका/सूरजपुर, छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय। 

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केतका के प्राचार्य जे. आर. शांडिल्य के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं का काउंसिलिंग विद्यालय के प्रमुख  स्टाफ गण द्वारा लिया गया। सभी छात्र-छात्राओं को उनके रूचि एवं भविष्य को देखते हुए काउंसलिंग लिया गया और उन्हें अपने लक्ष्यों एवं भविष्य को देखते हुए विषय लेकर पढ़ाई-लिखाई करने का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें प्रेरित किया गया ।

छात्र-छात्राओं ज्यादा लाभ हो सकता है 


स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केतका सभी शिक्षकों, विषय व्याख्याताओं ने अपने विषयों के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राएं को जानकारी दिए गए और भविष्य में क्या विषय लेकर पढ़ने से क्या बन सकते हैं, इस विषय पर जानकारी दिया गया। भारत में नये शिक्षा नीति एवं आने वाले समय में भारत में रोजगार व व्यवसाय के मद्देनजर भविष्य को ध्यान रखते हुए विषय चयन कर पढ़ाई करने से ही सभी छात्र-छात्राओं ज्यादा लाभ हो सकता है।
            

 इस काउंसलिंग से प्रेरणा लेते हुए विभिन्न छात्र -छात्राओं ने अपने पसंदीदा विषय लेकर पढ़ने का निर्णय लिया और पूरे शैक्षणिक वर्ष में विद्यालय का नाम रौशन करते हुए उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओं के रूप में अपना पहचान स्थापित करने का संकल्प  व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केतका के प्रमुख स्टाफ गण श्री दिनेश कुमार सिंह,अरुण कुमार, उग्रसेन प्रसाद केसरी, माधुरी संगीता शांडिल्य, जे.पी. गेंदले, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, आशीष कुमार, निधि तिग्गा, सरस्वती पैकरा, दुर्गा प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.