बरघाट में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम का महाविद्यालय में सीधा प्रसारण दिखाया गया
बरघाट। गोंडवाना समय।
शासकीय महाविद्यालय बरघाट में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से 55 जिलों में स्थापित प्रधानमंत्री आफ एक्सीलेंस कॉलेज का उद्घाटन कार्यक्रम
केंद्रीय गृहमंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन की अध्यक्षता में आयोजित गरिमामय समारोह का अटल बिहारी शासकीय कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय इंदौर से महाविद्यालयीन स्टाफ, अधिकारी/कर्मचारी और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सीधा प्रसारण यु-ट्यूब की लिंक के माध्यम से महाविद्यालय के स्मार्ट रूम में प्रोजेक्टर के जरिए दिखाया गया।
विश्वविद्यालय जैसी समस्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आफ एक्सीलेंस कॉलेज केंद्र सरकार की अनुशंसा से मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग की पहल में नई शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित कराने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की दिशा में
उत्कृष्ट, गुणवत्तापूर्ण, समग्र, समावेशी और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के अंतर्गत जिले स्तर के कॉलेज में विश्वविद्यालय जैसी समस्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का स्टाफ अधिकारी/कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।