स्प्रिंगवुड स्कुल के छात्र सैनिकों ने साधा अचुक निशाना
नीमच। गोंडवाना समय।
5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कम्पनी एन सी सी, नीमच के कमान अधिकारी कर्नल रिज़वान खान के दिशा-निर्देश में स्प्रिंगवुड स्कुल के एन सी सी कैडेट ने एयर राइफल से हथियार को पकड़ना व अचूक निशाना लगाने के गुर सीखे। चयनित कैडेट्स ने .22 राइफल से फायरिंग की व कैडेट संगम कुमार, कैडेट कृति मजूमदार और कैडेट हितेश ने अचूक निशाना साधते हुए यूनिट की शूटिंग टीम में अपना स्थान पक्का किया।
चयनित कैडेट्स इंटर बटालियन प्रतियोगिता में यूनिट का प्रतिनिधित्व करते हुए 12 जुलाई से 21 जुलाई तक इंदौर में चलने वाले कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं। डायरेक्टर व प्राचार्या डॉ चारुलता चौबे, थर्ड अफसर कुलदीप सिंह चंद्रावत और सी एच एम राजेंद्र सिंह ने कैडेट्स को शुभकामनाएं दी और उज्वल भविष्य की कामना की।