आंगनवाड़ी सह नर्स केंद्र-बर्राटोला भवन का घंसौर जनपद अध्यक्ष सरिता परसराम उईके ने किया शुभारंभ
बच्चों को सुर्वसुविधायुक्त आगंनवाड़ी भवन का मिलेगा लाभ
घंसौर। गोंडवाना समय।
आंगनवाड़ी सह नर्स केंद्र-बर्राटोला, परियोजना घंसौर जिला सिवनी में अब बच्चों को सर्वसुविधायुक्त आंगनवाड़ी भवन का लाभ मिलने लगेगा।
घंसौर जनपद पंचायत क्षेत्र के घोटखेड़ा बर्राटोला में आगंनवाड़ी सह नर्सरी केंद्र के लिये सर्वसुविधायुक्त अपना स्वयं का भवन की की आवश्यकता थी। जिसे शासन द्वारा स्वीकृत किया गया और अब पक्का सर्वसुविधायुक्त भवन बनकर तैयार होने के बाद इसका विधिवत शुभारंभ जनपद पंचायत घंसौर की अध्यक्ष श्रीमती सरिता परसराम उईके व अन्य अतिथिगणों की मौजूदगी में किया गया।
आगंनवाड़ी भवन के शुभारंभ अवसर पर पहुंची जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता परसराम उईके ने उनका स्वागत अभिनंदन करने कलश लेकर पहुंची बालिकाओं को नमन करने के साथ साथ प्लार दुलार करती हुई नजर आई।
वहीं शुभारंभ के पश्चचात भवन के अंदर कक्ष में आगंनवाड़ी केंद्र के व ग्रामीणजनों के द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता परसराम उईके का स्वागत किया गया।
शुभारंभ अवसर पर सरपंच सहित ग्रामीणजन रहे मौजूद
आंगनवाड़ी सह नर्स केंद्र-बर्राटोला, परियोजना घंसौर के तहत सर्वसुविधायुक्त भवन के शुभारंभ अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरिता परसराम उईके एवं ग्राम पंचायत घोटखेड़ा सरपंच श्रीमती राजेश्वरी हेमेंद्र सिंह धुर्वे सहित अन्य अतिथिगणों, बुजुर्गों, नन्हे मुन्ने बच्चों सहित ग्रामीणजनों व विभाग के अधिकारी कर्मचारी की मौजदूगी रही।