Type Here to Get Search Results !

दारू, पैसा बांटकर भाजपा ने अमरवाड़ा उपचुनाव में मतदाताओं को दिया प्रलोभन

दारू, पैसा बांटकर भाजपा ने अमरवाड़ा उपचुनाव में मतदाताओं को दिया प्रलोभन 

गोंगपा ने 11 जुलाई को प्रेस वार्ता में अमरवाड़ा उपचुनाव में हुई धांधली को लेकर दी जानकारी 


छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय। 

9 जुलाई को 11:30 बजे बटका खापा थाना क्षेत्र में ग्राम ओझल ढाना में चार पेटी पक्की शराब और एक मोटरसाइकिल ग्रामीणों ने जप्त किए हैं जो कि भाजपा के कार्यकर्ता की है, जिनकी मोटरसाइकिल जपती हुई वह है गाड़ी और शराब की पेटी छोड़कर भाग गए जब उनसे पूछा गया कि आप कौन सी पार्टी से तो उन्होंने जवाब दिया था कि हम भारतीय जनता पार्टी तरफ से शराब गांव पहुंच रहे हैं। पुलिस प्रशासन को शिकायत करने के पश्चात भी आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

भाजपा में वोट डालकर आईये और एक पौवा दारू लेकर जाइए 


ग्राम कुमड़ी बूथ क्रमांक 31 में भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन बंजारा एवं बूथ अध्यक्ष दुरखसा कोड़ोपा के घर पक्की शराब की पार्टी जा रही थी, जहां शराब पार्टी की जा रही थी वह मतदान केंद्र की 100 मीटर के अंदर था, मतदाताओं को कहा गया कि आप वोट डालकर भाजपा में आईये और एक पौवा दारू लेकर जाइए, जब इसकी सूचना गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकतार्ओं को लगी तो उन्होंने तुरंत इसकी जपती बनाया और पुलिस प्रशासन को सूचित किया। 

दारू बांटने वालों पर नहीं हुई कार्यवाही

वहीं पुलिस प्रशासन 4 घंटा लेट आने के बाद जब दारु को थाना लेकर जा रही थी तब बीच में ही उन्होंने आरोपी को उतार दिया और कार्यकतार्ओं को कहा कि आप तामिया थाना पहुंचे, जब तामिया थाना में कार्यकर्ता पहुंचे तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की उल्टी दारू बांटने वाला व्यक्ति दोबारा से अपने काम को जारी रखा और वह पुन: दारू बंटने लगा।
            जिससे कार्यकतार्ओं ने थाना के समक्ष हंगामा किया। पुलिस प्रशासन ने भारतीय न्याय सहायता की धारा 352 लगाकर कार्यकतार्ओं को वहां से पहुंचा दिया, जबकि आरोपी पर आचार संहिता का उल्लंघन सहित आबकारी एक्ट की धाराओं में कार्रवाई होनी चाहिए थी। 

शराब बांटने वाले सत्ता पक्ष का सपोर्ट कर रहा प्रशासन 

इसके अलावा दो अलग-अलग जगह में दारू और पैसा बांटा जा रहा था जिसके वीडियो प्रशासन तक व्हाट्सएप के माध्यम से पहुंचाया गया। इसके साथ ही मीडिया बंधुओ ने भी इसे दिखाया लेकिन प्रशासन घटना स्थल पर नहीं पहुंचा जिससे चुनाव प्रभावित हुआ है।
                आज भी शराब कार्यकतार्ओं के पास जप्त है लेकिन प्रशासन उन्हें अपने अधिग्रहण में ना लेते हुए सत्ता पक्ष का सपोर्ट कर रही है। पत्रकार वार्ता के माध्यम से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की समस्त कार्यकतार्ओं ने इन सभी विषय में आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि इस बार मध्य प्रदेश के एकमात्र सीट अमरवाड़ा में जो उपचुनाव हुआ है। वह सही तरीके से नहीं हुआ है खुलेआम शराब बांटना, पैसे बांटने जैसी गतिविधि संपन्न हुई जिसमें पुलिस प्रशासन ऐसे आरोपियों का साथ दिया है। यह चुनाव जनता के मुद्दों पर होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

 बूथ क्रमांक 307 में दो फर्जी वोट डाली गई 

अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 307 में दो फर्जी वोट डाली है जिसको लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकतार्ओं ने आपत्ति दर्ज करते हुए निर्वाचन अधिकारी को सूचित किया है। ऐसे कई मतदान केंद्र में भी घटना हुई है और मतदान केंद्र में मौजूद अधिकारी के द्वारा आगे देखकर इस तरीके से चुनाव को प्रभावित किया गया है।

कांग्रेस ले रही झूठा श्रेय 

अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में जिस तरीके से दारू और पैसा बांटा गया, उसे संबंधित शिकायत मात्रा गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी के कार्यकतार्ओं ने किया गया लेकिन कांग्रेस के पदाधिकारी ने इन विषयों को अपनी राजनीतिक फायदा उठाने के लिए न्यूज पेपरों के माध्यम से यह लिखवाया कि यह हमारे कार्यकतार्ओं न ेकिया है, यह घटना वही हुई की मेहनत करें मुर्गा अंडा खाए फकीर, कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा के साथ मिलजुलकर काम किया है, क्योंकि भाजपा के द्वारा जब शराब वितरण किया जा रहा था तब कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी चाव के साथ उनका सपोर्ट कर रहे थे। 

प्रेस-वार्ता में ये रहे मौजूद 


गोंडवाना गणतंत्र पार्टी इस चुनाव के महापर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और जनता की जमीनी मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरी थी लेकिन भाजपा के द्वारा इस पूरे चुनाव को भाजीपाला किया गया है जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तरीके से इन्हें कापरेट किया है।
            प्रेस वार्ता में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाअध्यक्ष देवरावेन भलावी, जिला महासचिव आजाद अनवर कुरेशी, रमेश उइके, जिला प्रवक्ता नरेंद्र जी, राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण धुर्वे, रिटायर अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सालक राम पंद्रे, ब्लॉक उपाध्यक्ष तामिया भगत सिंह सरयाम, पांढुरना जिला अध्यक्ष मोनू उईके सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.