जन जागरण शिविर के साथ ही पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन तथा औषधि वितरण किया गया
सिवनी। गोंडवाना समय।
आषाढ़ शुक्ल अष्टमी दिनांक 14 जुलाई 2024 को गौवंश रक्षा वर्ष 2024-25 के अवसर पर श्री गौशाला कारीरात विकास खंड सिवनी में कार्यक्रम आयोजित कर पशु माता महामारी उन्मूलन योजना जबलपुर अंतर्गत पशु माता महामारी सतर्कता इकाई सिवनी के द्वारा कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग जिला सिवनी के तकनीकी सहयोग से जन जागरण शिविर के साथ ही पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन तथा औषधि वितरण किया गया।
गौपूजन कर वृक्षारोपण के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए
जिसमें श्री एम0एम0 श्रीवास्तव तथा श्री जे0 पी0 सनोडिया, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी और डॉ0 मनीष कुमार शेन्डे सहायक संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग जिला सिवनी उपस्थित रहे।
गौशाला प्रबंधक श्री विनोद कनौजिया एवं गौशाला संचालन कर्ता स्व सहायता समूह अध्यक्ष श्रीमती गीता कनौजिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इसके साथ ही म0प्र0 गौसंवर्धन बोर्ड भोपाल में पंजीकृत जिले की समस्त गौशालाओं में गौपूजन कर वृक्षारोपण के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।