Type Here to Get Search Results !

पत्रकार की लेखनी ही उसकी शक्ति-जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय

पत्रकार की लेखनी ही उसकी शक्ति-जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय

तहसील प्रेस क्लब का सम्मान समारोह संपन्न


कमलाशंकर विश्वकर्मा
नीमच। गोंडवाना समय।

वर्तमान परिदृश्य में देश में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ यानि कि पत्रकारो के साथ समाचार संकलन करने के दौरान कई प्रकार की बाधाओ से गुजरना पड़ रहा है। आये दिन देश, प्रदेश में पत्रकारो के साथ अभद्रता की घटनाये सामने आई है।
        जिससे आहत होकर, नीमच जिले के  मनासा विकासखण्ड स्तरीय रजिस्टर्ड प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा के द्वारा 14 जुलाई, रविवार को मांगलिक भवन, नगर परिषद कुकड़ेश्वर में विकासखण्ड स्तरीय पत्रकारो का मिलन समारोह आयोजित किया गया। 

मंचासीन अतिथियो का पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया गया          


पत्रकार मिलन समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा, नीमच जिला जन सम्पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय, प्रेस क्लब के संरक्षक कैलाश राठौर, प्रभुलाल सिहार, प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपालदास बैरागी, महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष रिया पिपलीवाल, सचिव रमेश गुर्जर व कोषाध्यक्ष डॉ. बबलू चौधरी द्वारा माँ सरस्वती का पूजन का कार्यक्रम की शुरूवात की। उपस्थित पत्रकार साथियो द्वारा मंचासीन अतिथियो का पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण रमेश गुर्जर द्वारा दिया गया। 

पत्रकारो की एकजुटता पर सारगर्भित विचार रखे 

प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपालदास बैरागी द्वारा पत्रकारो के एकीकरण व संगठन मजबूती पर बात रखी गई व आगामी समय में संगठन की गतिविधियो पर विचार व्यक्त किये गए। कैलाश राठौर द्वारा पत्रकारो की एकजुटता पर सारगर्भित विचार रखे।
                 नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला पटवा ने पत्रकारो के मिलन समारोह पर उपस्थित पत्रकार बन्धुओ को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामनाये की। नीमच जिला जनसम्पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय ने उपस्थित पत्रकार बन्धुओ को समाचार लेखन हेतु छ: महत्वपूर्ण शब्द-क, का प्रयोग करते हुए समाचार लेखन की बात रखी। 

पत्रकार बन्धुओ को सम्मान पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया 

प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष रूपेश सारू रामपुरा व संगठन मंत्री मदनदास बैरागी का मंच द्वारा पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी। मंचासीन अतिथियो द्वारा विकासखण्ड स्तर के 50 पत्रकार बन्धुओ को सम्मान पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया।
                कार्यक्रम में विशेष रूप से बी.एल. दमामी, हेमन्त शर्मा, विजय पंवार, कैलाश सोडानी, मुकेश राठौर, गोपाल गरासिया, शांतिलाल शर्मा, अनिल परमार, राजेन्द्र जोशी, नरेंद्र राठौर, मंगल कुशवाह, नरेंद्र राठौर, शंकर भाटी, बंटी राठौर, नरेंद्र कुशवाह, विनोद धनोतिया दीपक मरच्या, मुकेश डबकरा, प्रभू सिंह बैंस, सहित कई पत्रकार बन्धुओ का विशेष मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम का संचालन महेश मोनू मोदी द्वारा व आभार डॉ. बबलू चौधरी द्वारा व्यक्त किया गया। उपस्थित पत्रकार बन्धुओ का स्नेह भोज आयोजन स्थल पर हुआ। इस ऐतिहासिक पत्रकार मिलन समारोह की सभी ने सराहना की।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.