Type Here to Get Search Results !

विश्व आदिवासी दिवस समारोह 9 अगस्त 2024 को ग्राम कलारबांकी में धूम धाम से मनाया जाएगा

विश्व आदिवासी दिवस समारोह 9 अगस्त 2024 को ग्राम कलारबांकी में धूम धाम से मनाया जाएगा

कलारबांकी/सिवनी। गोंडवाना समय। 

सर्व आदिवासी समाज ब्लाक इकाई सिवनी के तत्वाधान में 14 जुलाई 2024 दिन रविवार को ग्राम कलारबांकी में महत्वपूर्ण बैठक रखी गई।
            


जिसमें सिवनी ब्लाक के विभिन्न ग्रामों से लोगों की उपस्थिति रही। विश्व आदिवासी दिवस समारोह को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी माह में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह बड़े ही धूम धाम एवं हर्ष उल्लास के साथ ग्राम कलारबांकी में मनाया जाएगा। 

सफल संचालन हेतु कार्यकारणी का गठन किया गया 


विश्व आदिवासी दिवस समारोह कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु कार्यकारणी का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता तिरु. कृष्ण कुमार धुर्वे (पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गोंगपा सिवनी) के द्वारा किया जाएगा। उक्त कार्यकारणी के सदस्यों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए।
             जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम का प्रसार-प्रचार हेतु सिवनी ब्लाक के प्रत्येक सेक्टरों में बैठक किया जायेगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचे और विश्व आदिवासी दिवस समारोह कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति हो सके। 

16 जुलाई दिन मंगलवार को  सिंघोड़ी (डिवठी) होगी बैठक 


विश्व आदिवासी दिवस समारोह के संबंध में आगामी बैठक 16 जुलाई दिन मंगलवार को कान्हीवाड़ा सेक्टर एवं भोमा सेक्टर की बैठक ग्राम सिंघोड़ी (डिवठी) में रात्रि 08 बजे से रखी गई है। जिसमें आप सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक संगठन के सदस्य कार्यकर्ता पदाधिकारियों की उपस्थिति प्रार्थनीय है। 

मुख्य रूप से इनकी रही उपस्थिति 

विश्व आदिवासी दिवस समारोह आयोजन को लेकर कलारबांकी में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से तिरु. गयाप्रसाद कुमरे(पूर्व जिला अध्यक्ष गोंगपा सिवनी), कृष्ण कुमार धुर्वे, रमेश कुवेर्ती, डॉ. मानक सिंह खुसराम (जनपद सदस्य), बबलेश ठाकुर (जनपद सदस्य), पवन धुर्वे, धनीराम मरावी, तामसिंह उईके, सियाराम भलावी, सुखराम वरकड़े, ओमकार उईके, लक्ष्मण धुर्वे, राधेश्याम भलावी, अमरचंद मर्सकोले, शिवम इनवाती, रामभरोस परते, राधेश्याम परते, वीरेंद्र धुर्वे, भरत इनवाती एवं सामाजिक संथन के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकतार्ओं की सराहनीय उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.