दो जुआँ फड़ पर कार्यवाही कर 16 आरोपीयो के कब्जे से 59,100 रुपए जप्त
कान्हीवाडा थाना पुलिस ने दबिस देकर की कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस अधिक्षक सिवनी श्री राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी.डी. शर्मा द्वारा अवैध गतिविधियो को पर नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्थ थाना/चौकी प्रभारियो का निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 22 जून 2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम माहुलझिर मे पोल्ट्री फार्म के पास एवं ग्राम धनौरा में प्राथमिक शाला स्कूल के पास बिजली की लाईट के उजाले में लोग जुआँ खेल रहे है जिसकि सूचना प्राप्त हुई थी।
पुलिस टीम को दबिश देने हेतु रवाना किया गया
उक्त सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केवलारी श्री आशीष भराड़े को मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया जिनके द्वारा थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा को मय पुलिस स्टाफ के मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करने आदेशित किया गया। थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा निरीक्षक कृपालशाह तेकाम के द्वारा जुआँ रेड कार्यवाही हेतु तत्काल पुलिस टीम गठीत कर पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर जाकर दबिश देने हेतु रवाना किया गया।
आरोपीयो के विरुध्द अपराध पंजीबध्द किया गया
पुलिस टीम के द्वारा ग्राम माहुलझिर में जुओं फड़ पर दबिस देकर 08 आरोपीयो के कब्जे से कुल 30,500/-रुपए व ग्राम धनौरा में चल रहे जुआँ फड़ में जबिस देकर 08 आरोपीयो के कब्जे से 28,600/-रुपए जप्त किया गया। आरोपीयो के विरुध्द अपराध पंजीबध्द किया गया।
कार्यवाही में इनका रहा सराहनीय योगदान
कुल 16 आरोपियों से मशरुका कुल 59100/-रुपये जप्त किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा निरीक्षक कृपालशाह तेकाम, उप निरीक्षक बलवंत सिंह तेकाम, सउनि प्रेमकुमार परतेती प्रआर. 86 फूलवंत धुर्वे प्र.आर.225 संजय यादव, कार्य. प्र.आर. 424 देवन पन्द्रे, कार्य.प्र.आर. 759 अम्बरीश शुक्ला, आर. 425 संतोष साहू, आर. 732 महेश ठाकरे, आर 634 सुरेश चौहान, आर. 488 अंकित चौरसिया, आर. 799 धर्मेन्द्र धुर्वे, आर.501 सोनू उईके, आर. 780 रूपेश उईके का योगदान सराहनीय रहा।