अन्वी चतुवेर्दी का सुयश
सिवनी। गोंडवाना समय।
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी चतुवेर्दी परिवार,स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ, मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव,जिला नोडल अधिकारी, जिला अध्यक्ष स्पीक संस्था(पूर्व नाम सपाक्स) प्रद्युम्न चतुवेर्दी एवं पीजी कालेज छिंदवाड़ा में सहायक प्राध्यापक रसायन के पद पर पदस्थ डॉ अर्चना चतुवेर्दी की लाड़ली बिटिया अन्वी चतुवेर्दी ने दसवीं सी बी एस ई में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर फर्स्ट स्टेप हायर सेकेंडरी स्कूल छिंदवाड़ा में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है।
अपनी इस सफलता का श्रेय अन्वी(कुहू)चतुवेर्दी ने माता पिता और अपने गुरुजनों के साथ दादी, बड़े पापा और बड़ी मम्मी को दिया है।अन्वी की इस उपलब्धि पर विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं इष्ट मित्रों ने बधाइयां प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।