रंजीता भलावी का एडीपीओ के लिये हुआ चयन
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी दी बधाई शुभकामनायें
बरघाट ब्लॉक के ग्राम पौनिया की निवासी है रंजीता भलावी
बरघाट। गोंडवाना समय।
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पद पर कुमारी रंजीता भलावी का चयन हुआ है। हम आपको बता दे कि रंजीता भलावी का जन्म स्थान व ग्राम पौनिया, तहसील बरघाट जिला सिवनी है। रंजीता भलावी के पिता का नाम श्री उमा प्रसाद भलावी है और मां का नाम श्रीमती ज्ञानता भलावी है।
शैक्षणिक अध्ययन का सफर
रंजीता भलावी ने अपनी प्राथमिक व हाई स्कूल परीक्षा कक्षा 10 वीं तक ग्राम के शासकीय स्कूल में पास की है। वहीं कक्षा 11 वीं से कक्षा 12 वीं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बरघाट से उत्तीर्ण किया है। डी एड की पढ़ाई रंजीता भलावी ने जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान केवलारी से की है। इसके साथ ही स्नातक शासकीय महाविद्यालय बरघाट में की है।
त्याग, तपस्या, कड़ी मेहनत से मैं सफलता के मुकाम तक पहुंची हूं-रंजीता भलावी
वहीं एल.एल. बी. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में किया है। इसके साथ ही एल.एल. एम. नीलकंठ कॉलेज जबलपुर से उत्तीर्ण की है। रंजीता भलावी ने बताया कि वह पीएससी में प्रारंभ से ही प्रयासरत रही है।
आगे रंजीता भलावी ने बताया कि माता-पिता एवं भाइयों का विश्वास एवं आशीर्वाद तथा मेरी त्याग तपस्या कड़ी मेहनत का फल है जो आज मैं सफलता के मुकाम तक पहुंची है।वहीं अपनी सफलता का श्रेय मार्गदर्शक श्री महेश प्रसाद मरकाम शिक्षक ग्राम खूंट तथा प्रोफेसर श्री सुरेंद्र सिंह अलावा विधि महाविद्यालय सिवनी को दिया है।
पूरे परिवार से भेंट कर विशेष रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं दी
श्री महेश प्रसाद मरकाम आकाश जिलाउपाध्यक्ष एवं बीएसी जनपद शिक्षा केंद्र बरघाट ने कु. रंजीता भलावी पिता श्री उमा प्रसाद भलावी निवासी ग्राम पौनिया तहसील बरघाट जिला सिवनी के सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) बनने पर पूरे परिवार से भेंट कर विशेष रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।