Type Here to Get Search Results !

चाची का प्रेमी निकला हत्यारा, बारहा छोटा हत्याकांड की सुलझी गुत्थी

चाची का प्रेमी निकला हत्यारा, बारहा छोटा हत्याकांड की सुलझी गुत्थी

पुलिस चौकी निवारी अंतर्गत नाबालिग किशोर के अंधे हत्याकांड का हुआ खुलासा

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

01 आरोपी व 01 महिला आरोपी गिरफ्तार, 

अवैध प्रेम संबंधों के चलते हुयी थी नाबालिक किशोर की हत्या


नरसिंहपुर। गोंडवाना समय। 

यदि परिणाम की सामाजिक व पारिवारिक चिंता और घटनाक्रम के मूल कारणों पर हत्या करने वाला आरोपी व हत्या की योजना बनाने में शामिल महिला आरोपिया के साथ-साथ अपनी जान जीवन से हाथ धोने वाला नाबालिग किशोर ने भी चिंतन किया होता तो शायद किसी का जीवन बच भी सकता था और हत्या को अंजाम देने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भी नहीं जाना पड़ता, लेकिन भविष्य को दरकिनार करते हुये, क्या सही है, क्या गलत है इस पर बिना विचार किये वर्तमान में अपने मनमुताबिक जीवन जीने के मकसद ने मंजिल की दिशा और दशा ही बदल दिया।
            


हत्याकांड ने गांव सहित व क्षेत्र में सीख दे गया है कि हम जो कृत्य कर रहे है उसका परिणाम का अंजाम ऐसा भी हो सकता है। जेल जाने वाले जेल जायेंगे लेकिन आश्रित परिवार व जुड़े हुये परिवारजनों  पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा कई सवालों के जवाब देने होंगे, पुलिस से लेकर माननीय न्यायालय के चौखट के चक्कर भी काटने होंगे।
            जिसका जीवन गया उसके माता-पिता, परिवारजनों पर क्या बीत रही होगी यह अपनों को खोने वाला परिवार ही जानता है। पुलिस ने तो हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दिया, सराहनीय कार्य करने वालों को पुलिस कप्तान साहब ईनाम देकर पुरस्कृत भी करेंगे लेकिन इस घटना का सामाजिक प्रभाव क्या पड़ा, कहीं हम सामाजिक पतन की ओर तो अग्रसर हो रहे है, इस पर चिंतन-मंथन की सख्त जरूरत है। 

रक्त रंजिश शव पड़ा हुआ था एवं गले में धारदार हथियार से चोट के निशान दिखाई दे रहे थे 


पुलिस थाना कोतवाली नरसिंहपुर मे दिनांक 30 अप्रैल 2024 को सूचना प्राप्त हुयी थी कि पुलिस चौकी निवारी अंतर्गत सिंमरिया हार नहर के पास ग्राम बारह छोटा में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसकी  सूचना मिलने पर नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक श्रीमान अमित कुमार, श्री नागेन्द्र पटेरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिहंपुर, श्रीमति मोनिका तिवारी एसडीओपी नरसिहंपुर के निर्देशन पर

पुलिस थाना कोतवली के थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे की टीम उनि मनीष मरावी, उनि दिलीप सिसोदिया, महिला उनि दिव्या सनोडिया, प्र.आर.339 विवेक तिवारी वरि.आर. 302 जितेन्द्र सिंह ठाकुर, वरिष्ठ आर.515 पंकज सिंह राजपूत, वरि.आर.311 प्रहलाद माधवे, आर.642 रोहित चन्पुरिया, आर.641 शुभम यादव, आर.747 मयूर पंचेश्वर एवं आर.721 नरेन्द्र राठौर की टीम व्दारा घटना स्थल पहुंचकर उक्त सूचना की तस्दीक की गयी सिमरिया हार तरफ जाने वाले रास्ते के तिराहे में एक व्यक्ति का रक्त रंजिश शव पड़ा हुआ था एवं गले में धारदार हथियार से चोट के निशान दिखाई दे रहे थे जो उक्त शव की पहचान हुल्कर मेहरा के व्दारा उसके भतीजे सोमेश मेहरा पिता नेतराम मेहरा उम्र 16 साल नि. ग्राम बारहछोटा के रूप में हुई जो थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूध्द अप.क्र.362/2024 धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

पप्पू काछी से पूछताछ की गयी 


उक्त अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमान अमित कुमार द्वारा उक्त आरोपी की पतारसी हेतु गठित टीम को निर्देशित किया गया। उक्त टीम के द्वारा द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतू ग्रामीण स्तर पर मुखबिर लगाये एवं संदेहियों से पूछताछ की गयी।
            संदेह के आधार पर ग्राम बारह छोटा के ही रहने वाले पप्पू काछी पिता मुन्नालाल काछी से पूछताछ की गयी। जिसने पूछताछ में बताया कि उसके और मृतक सोमेश मेहरा की चाची नीतू उर्फ सपना मेहरा के बीच प्रेम-संबंध थे। एक बार मृतक सोमेश ने पप्पू और नीतू को साथ में देख लिया था तभी से सोमेश अपनी चाची नीतू को ब्लैकमेल करता था। 

कुल्हाड़ी से सोमेश के गले में दो तीन बार वार किया जिससे वह खत्म हो गया 


दिनांक 28/04/2024 को नीतू ने यह बात पप्पू काछी को बतायी कि सोमेश उसे ब्लैकमेल कर रहा है, उसका कुछ करो तो पप्पू और नीतू ने प्लान बनाया कि दिनांक 29/04/2024 को पप्पू सोमेश को फोन करके बुलाकर घूमने के लिये ले जाकर उसे जान से खत्म कर देगा और प्लान के अनुसार ही दिनांक 29/04/2024 को रात्रि में पप्पू ने सोमेश को फोन कर बुलाया और घूमने कि लिये अपनी मोटर सायकल से सिमरिया हार नहर तरफ ले गया और रास्ते में गाड़ी रोककर मृतक सोमेश मेहरा से बोला कि वह नीतू से फोन पर क्यों बात करता है तो मृतक सोमेश ने बोला कि वह तो बात करेगा उसे जो पटाना है पटा ले उसके बाद पप्पू काछी के व्दारा पहले अपनी गाड़ी में खुची हुयी कुल्हाड़ी से सोमेश के गले में दो तीन बार वार किया जिससे सोमेश वहीं पर गिर कर खत्म हो गया। 

पप्पू काछी के साथ मिलकर सोमेश मेहरा की हत्या का प्लान बनाया था 

जो आरोपी के बताये अनुसार मेमोरेण्डम लेख किया गया एवं मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी के व्दारा घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी, पहने हुयी कपडे, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं मोबाईल फोन जप्त किया गया एवं आरोपी पप्पू काछी पिता मुन्नालाल काछी उम्र 41 साल नि. ग्राम बारह छोटा को गिरफ्तार किया गया है एवं नीतू उर्फ सपना मेहरा पति हुल्कर मेहरा उम्र 30 साल नि.ग्राम बारह छोटा से पूछताछ की गयी। जिसने पूछताछ में पप्पू काछी के साथ मिलकर प्लान बनाकर सोमेश मेहरा की हत्या का प्लान बनाया था एवं दिनांक 29/04/2024 को प्लान के अनुसार नीतू के प्रेमी ने सोमेश मेहरा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। 

हत्या कांड का खुलासा करने में इनका रहा सराहनीय योगदान 

जो उक्त आरोपिया से उसका मोबाईल फोन जप्त किया जाकर आरोपिया नीतू उर्फ सपना मेहरा को गिरफ्तार किया गया है एवं उक्त आरोपी एवं आरोपिया को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
                उक्त अज्ञात आरोपी एवं आरोपिया की तलाश,जप्ती गिरफ्तारी में पुलिस थाना कोतवली के थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे की टीम उनि मनीष मरावी, उनि दिलीप सिसोदिया, महिला उनि दिव्या सनोडिया, प्र.आर.339 विवेक तिवारी वरि.आर. 302 जितेन्द्र सिंह ठाकुर, वरिष्ठ आर.515 पंकज सिंह राजपूत, वरि.आर.311 प्रहलाद माधवे, आर.642 रोहित चन्पुरिया, आर.641 शुभम यादव,आर.747 मयूर पंचेश्वर, आर.721 नरेन्द्र राठौर व सैनिक क्र.187 चूरामन पटैल की सराहनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियो को पुलिस अधिक्षक द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.