Type Here to Get Search Results !

फैज कबीर का रेस्ट आॅफ एम.पी. में हुआ चयन

फैज कबीर का रेस्ट आॅफ एम.पी. में हुआ चयन

इंदौर के होलकर स्टेडियम में अपना प्रदर्शन दिखायेंगे फैज

सिवनी। गोंडवाना समय।

सिवनी के फैज कबीर का  रेस्ट आॅफ एमपी रामेश्वर प्रताप सिंह ट्रॉफी के लिये चयन हुआ है जो 14 मई से इंदौर के होलकर स्टेडियम में चालू हो रही सीरीज का हिस्सा है।
            


यहां यह उल्लेखनीय है कि फैज कबीर दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस के संपादक शमीम खान के सुपुत्र है। फैज के इस चयन से खेल प्रेमियों व शुभचिंतकों में हर्ष के लहर है। यह टूनार्मेंट प्रख्यात आयोजनों में से एक है। 

बधाईयां प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी हैं

फैज कबीर ने हाल ही में ग्वालियर एवं इंदौर में आयोजित यू डब्लू कन्माडिय़र ट्राफी टूनार्मेंट में सागर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभाग के विरुद्ध जबलपुर डिविजन की तरफ से खेलते हुए 12 विकेट झटके थे। 
                फैज कबीर के टीम में चयनित होने पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजकुमार पप्पू खुराना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद दत्त दीक्षित, सचिव शाहिद नजीर, एडवोकेट पंकज शर्मा, जयराज सिंह सेंगर,जय श्रीवास्तव, राकेश जैन, प्रदीप नखाते, बंटी सराठे, गोंची नागलकर, शुभम तिवारी, बंटी बिसेंन, अखिलेश खेड़ीकर, संदेश तिव्हन, कलाम खान, रिजवान खान, आकाश सेंगर, सुधीर ठाकुर, सुशील ठाकुर, आमिर खान, जुबैर खान, वसीम, आसिफ पटेल, नफीस खान, एमसीए क्रिकेट क्लब के सभी खिलाड़ियों सहित समस्त क्रिकेट प्रेमियों सहित जिला क्रिकेट संघ सिवनी के समस्त सदस्यों ने उन्हें बधाईयां प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.