सामाजिक जुड़ाव डेंगू से बचाव, राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई 2024 को हुआ आयोजन
राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम
सिवनी। गोंडवाना समय।
राज्य शासन के निर्देश के परिपालन में राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत वाहक जनित रोगों के प्रति आमजन नागरिक को जागरूकता का प्रसार करने के उद्देष्य से दिनांक 16 मई 2024 को राष्ट्रीय डेंगू दिवस दिवस मनाया गया।
कलाकारों द्वारा डेंगू से बचाव हेतु गीत गाये गये
राष्ट्रीय डेंगू दिवस_ मनाने के उद्देश्य से 16 मई 2024 सुबह 10 बजे डेंगू की रोकथाम हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० जयपाल सिंह ठाकुर द्वारा शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात वेनर एवं पोस्टर के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० जयपाल सिंह ठाकुर के द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला चिकित्सालय पहुँची जहाँ रैली का समापन किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों द्वारा डेंगू से बचाव हेतु गीत गाये गये। इसके पश्चात जिला मलेरिया कार्यालय में जिला मलेरिया अधिकारी रामजी भलावी द्वारा समस्त शहरी आशा कार्यकर्ता, समस्त मलेरिया टेक्नीकल कार्यकर्ता, मलेरिया निरीक्षक, सर्वलेंस निरीक्षक, एम०पी०डब्ल्यू०, लैब टेक्नीशियन की बैठक ली गई एवं डेंगू से बचाव हेतु चर्चा की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद
उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ० विनोद नावकर, श्रीमति डॉ० वंदना कमलेश, डॉ. पी. सूर्या आर.एम.ओ डॉ. लोकेश चौहान, डॉ. विनोद दहायत, जिला मलेरिया अधिकारी रामजी भलावी, मेट्रन वी नायक एवं नर्सिंग आॅफिसर श्रीमति सुशीला मर्सकोले, ए. एम. ओ., श्रीमति एस. परते एवं श्रीमति रूकमणी तेकाम मलेरिया निरीक्षक, श्री प्रभुदयाल यादव सवेर्लेंस निरीक्षक श्री विनोद शंकन, श्री रवि कुल्हाड़े, श्री खलील मो, राम सोनवानी, लता डहेरिया, वृन्दा यादव, सुरेश करोसिया एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।