तनीशा ने 10 वी में प्रथम स्थान प्राप्त कर मरावी परिवार को किया गौरवांवित
सिवनी। गोंडवाना समय।
शैक्षणिक क्षेत्र में घाटकोहका के मरावी परिवार के सदस्य निरंतर प्र्रगति कर रहे है। इसी कड़ी में सीबीएससी की कक्षा दसवी के परिणाम में अपनी कड़ी मेहनत, लगन से संतलाल मरावी, ग्रा.कृ.वि.अ. एवं माता श्रीमती सीमा मरावी शिक्षक की सुपुत्री तनीशा मरावी ने कक्षा 10 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
तनीशा मरावी की सफलता पर परिजनों, रिश्तेदारों एवं शुभचिंतकों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई व शुभकामनायें प्रेषित किया है।