पार्वती डेहरिया कक्षा 10 वीं की परीक्षा में बगैर ट्यूशन एवं कोचिंग के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
लखनादौन। गोंडवाना समय।
हम आपको बता दें कि जिला सिवनी मध्यप्रदेश के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक लखनादौन के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नवलगांव के छोटे से गांव नागदहार में रहनेवाली पार्वती डेहरिया ने कक्षा 10वीं में 500 में से 360 अंक अर्जित कर 72% बनाया है,खबर यह भी है कि पार्वती डेहरिया ने बगैर कोचिंग एवं ट्यूशन के अपनी मेहनत के बलबूते एवं उनके जीजा के दिशा निर्देश से ये सफलता पाकर अपने परिवार एवं डेहरिया समाज का नाम रोशन किया है।
मां श्रीमती गीता डेहरिया ने मजदूरी कर अपनी बेटी को कक्षा 6 वी तक पढ़ाया
हम बता दें कि पार्वती डेहरिया का पालन पोषण उनकी मां श्रीमती गीता डेहरिया ने मजदूरी कर अपनी बेटी को कक्षा 6 वी तक पढ़ाया वर्तमान में पार्वती डेहरिया की मां की लगभग 60 वर्ष हो चुकी है, जिसके कारण आगे की पढ़ाई करवाने में असमर्थ थीं, फिर उसके बाद पार्वती डेहरिया के जीजा ने पार्वती डेहरिया की जिम्मेदारी उठाई और कक्षा 6 वी से कक्षा 10 वी की पढ़ाई अपने ग्राम सेजवाड़ा पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी उठाई है, अगर हम
पार्वती के जीजा जी की बात करें तो वो वर्तमान में मेहरा समाज महासंघ जिला सिवनी के जिला उपाध्यक्ष, नवनीत मेहरा डेहरिया समाज समिति ब्लॉक लखनादौन युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के मीडिया संरक्षक, न्यूज नेशन एक्सप्रेस न्यूज चैनल एवं भारत समय हिन्दी न्यूज चैनल के जिला ब्यूरो हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार हीरालाल डेहरिया सामाजिक कार्यक्रमों में अपना विशेष एवं बहुमूल्य समय देते हैं। अपनी शाली पार्वती डेहरिया को हीरालाल डेहरिया ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं और उन्होंने शाला परिवार के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अपनी ओर से आभार व्यक्त किया है।