नशा के दुष्परिणामों पर बौद्धिक परिचर्चा का हुआ आयोजन
परसवाड़ा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर में हुई परिचर्चा
रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा जिला बालाघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर संस्था के प्राचार्य डॉ एल एल घोरमारे के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार वैद्य के नेतृत्व में ग्राम भिड़ी तहसील परसवाड़ा में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत कुमकुम राणा तथा रक्षा टेम्भरे के द्वारा वंदना तथा स्वागत गीत के साथ की गई। स्वास्थ्य, जनस्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य थीम पर आयोजित शिविर में दल नायक सागर उके ने बताया कि शिविर प्रात: 5:30 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 10:00 बजे तक चलता है। शिविर में योग, व्यायाम, श्रमदान, बौद्धिक परिचर्चा, खेलकूद, ग्राम जनसंपर्क एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संदेश देने का आग्रह किया
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार वैद्य द्वारा शिविरार्थियों को अनुशासन में रहकर राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत वाक्य मुझको नहीं तुमको का पालन करते हुए समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कुरीतियों आदि के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संदेश देने का आग्रह किया गया है।
शिविर के पांचवें दिन नशे के दुष्प्रभाव पर बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुदर्शन कुमार, डॉ जयश्री सूर्यवंशी, राजेन्द्र गणवीर, डॉ विपिन कुमार कश्यप, डॉ श्रुति गौतम,डॉ स्वेता पटेल, वैशाली रहले,मधुसूदन कुसरे,नीलेश राहंगडाले एवं अंचल के बुद्धिजीवियों की गरिमामय उपस्थिति रही।