राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विकसित भारत को लक्ष्य रखकर वक्ताओं ने रखी अपनी बात
छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
केवलारी। गोंडवाना समय।
शासकीय महाविद्यालय केवलारी मे 7 मार्च 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर कैंप के सप्तम दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सचिन अवधिया, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनूप बघेल, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठन अधिकारी डॉ. डीपी ग्वालबंसी, बरघाट महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ बी एल इनवाती, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एन. डेहरिया, नगर पार्षद मार्कवाड़ा श्रीमती सरस्वती शिवेदी एवं अजय शिवेदि।
बरघाट महाविद्यालय से श्री मनेश्वर बिसेन राष्ट्रीय स्तर पर सेवा योजना में प्रतिनिधित्व करने वाले चमन धाकड़, स्वयंसेवक नवाब खान, अजय बोपचे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय मिश्रा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री राजकुमार विश्वकर्मा, मार्कवाड़ा शासकीय पाठशाला की प्रधान पाठिका श्रीमती रीना भैरव एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की गरिमामई में उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन हुआ।
स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा के लिए किया प्रेरित
समापन दिवस पर मुख्य वक्ताओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विकसित भारत को लक्ष्य रखकर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। जिला संगठन अधिकारी डॉ. डी. पी. ग्वालबंसी द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य अतिथि सचिन अवधिया द्वारा विकसित भारत पर व्यापक चर्चा की गई। पत्रकार के रूप में श्री पवन यादव द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में युवाओं को अवसर के बारे में बताया गया। उनके साथ आए पत्रकार श्री अशोक बंदेवार द्वारा पत्रकार के जीवन में संघर्षों को याद किया गया।
छात्र-छात्राओं ने मंगल कामना के साथ ली विदा
समापन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने राष्ट्रीय स्वयंसेवकों को विकसित भारत बनाने के लिए अपने योगदान को देने का आवाह्न किया। राष्ट्रीय सेवा योजना समापन दिवस पर स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति उत्सर्जनक रही।
स्वयंसेवकों में संजय परते, धीरज नाग, आनंद परते, अभिषेक चंदेल, अरविंद तिवारी, वरुण ठाकुर, जितेश, अखिलेश, अंशुल पटैया, द्रविड चंदेल, छात्राओं में रीना भलावी, काजल चंदेल, निकिता ठाकुर, कामना परते, साक्षी परते आदि छात्राओं की उपस्थित रही। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथियों ने छात्रों एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ बीएल इनवाती ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में एवं महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा द्वारा सप्त दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए की गई।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया। महाविद्यालय से प्राध्यापक श्रीमती धनेश्वरी हरिनखेड़े, श्री अरविंद नामदेव गणमान्य नागरिकों में श्रीमती गीता डेहरिया एवं अन्य मातृशक्तियों की उपस्थिति सरहनी रही। सभी स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने मंगल कामना के साथ विदा ली।